राकेश यादव/परसराम साहू व, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
लाॅक डाउन के दौरान खबरों का संकलन करने वाले स्थानीय पत्रकारों को पुलिस और प्रशासन द्वारा परेशान किए जाने की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं जिसकी स्थानीय पत्रकारों ने कड़ी निंदा की है।
पिछले दिनों पुलिस और प्रशासन द्वारा स्थानीय पत्रकारों को रोककर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें कवरेज के लिए जाने से रोका गया। इस संबंध में पत्रकारों की आपात बैठक आयोजित की गई जिसमें पत्रकारों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान परेशान किए जाने की घटनाओं पर रोक लगाए जाने की मांग की। उन्होंने प्रेस परिषद नई दिल्ली, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, आईजी सागर, कलेक्टर सागर एवं एसपी सागर को इस संबंध में शिकायती पत्र भेजने का निर्णय लिया है जिसमें स्थानीय पुलिस और प्रशासन द्वारा पत्रकारों से कवरेज के दौरान अभद्र व्यवहार किए जाने की घटना का उल्लेख किया है एवं लॉकडाउन के दौरान पत्रकारों पर दमन चक्र चलाये जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है।
बैठक में चंचल दुबे, दीपक चौरसिया, मनोज स्वामी, कमलेश खरे, सुनील जैन, नितिन ठाकुर, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, आशीष दुबे, राकेश यादव, परसराम साहू, सतीश सेन, मयंक दुबे, अनुराग विश्वकर्मा, भरत ठाकुर, अमित राजपूत, प्रवीण पाठक आदि पत्रकार उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.