राजस्थान सरकार की कड़ी मेहनत के मुकाबले कोराना तोड़ने लगा है दम, 90 वर्षीय पाॅजिटिव बुजुर्ग मरीज भी ठीक होकर पहुंचा अपने घर | New India Times

अशफाक कायमखानी, जयपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान सरकार की कड़ी मेहनत के मुकाबले कोराना तोड़ने लगा है दम, 90 वर्षीय पाॅजिटिव बुजुर्ग मरीज भी ठीक होकर पहुंचा अपने घर | New India Times

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दृढ इच्छा शक्ति के बल पर राजस्थान के मेडिकल विभाग के कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठठा के चलते राजस्थान प्रदेश में कोराना दम तोड़ने लगा है। जयपुर सी-स्कीम के रहने वाले 90 वर्षीय भवानी शंकर शर्मा के पाॅजीटिव होने के बाद क्वॉरेंटाइन में रहकर आज पूरी तरह ठीक होकर घर के लिये रवाना होते समय कर्मियों ने उन्हें गुलदस्ता व फूल माला देकर रवाना करने का मंजर देखने लायक था।
राजस्थान में कोराना संक्रमित अब तक 28 जिले हैं जिनमें अब तक कुल 2364 मरीज पोजेटिव पाये गये। जिनमें से 770 मरीज रिकवर होकर घर चले गये एवं कुल 51 का देहांत हुआ है। जानकारी अनुसार जिलेवार पोजेटिव मरीजों की संख्या निम्न प्रकार है। जयपुर-859, अजमेर-135, धोलपुर-09, जोधपुर-400, कोटा-189, सीकर-06, नागोर-117, बांसवाड़ा-63, उदयपुर-07, टोंक-131 है। इनमे नागोर जिले के अकेले गावं बासनी मे तीन अको मे जयपुर के रामगंज क्षेत्र मे मरीज की तादाद अधिक देखने मे आई है।
कुल मिलाकर यह है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रधानमंत्री से पहले लोकडाऊन की घोषणा करके उस पृ पछरी तरह अमल करवाने के चलते कोराना वायरस अपना दायरा बढा नही पाया। ओर पोजेटिव मरीज मिलते ही उस क्षेत्र के दो किलोमीटर की परिधि मे कर्फ्यू लगाकर हर एक की स्क्रीनिंग करने से संक्रमित व सदिग्ध मरीजो का पता करके उनको क्वरंटाईम करके इलाज करने के कारण मरीज रिकवर भी काफी हो रहे है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading