शहजाद खान, धार (मध्य प्रदेश), NIT;
वैश्य समाज के सभी घटकों को एक होकर समाज के साथ साथ देश के विकास में भी सहयोग करना है। वैसे भी हमारा समाज टेक्स सहित सरकार को बहुत कुछ देता है, बदले में हमें सरकारी नीतियों और कर्मचारियों से परेशनी ही मिलती है। उक्त उद्बोधन यहाँ जिला वैश्य समाज संगठन की बैठक और दीपावली मिलन समारोह में वैश्य समाज के प्रदेश महामंत्री महेशचन्द्र माहेश्वरी ने दिया। जिला अध्यक्ष डॉ शरद विजयवर्गीय ने कहा कि अधिक से अधिक वैश्य संगठन से जुड़कर संगठन को मजबूत बनावें साथ ही डॉ विजयवर्गीय ने बाग ब्लॉक अध्यक्ष पद पर भी संदीप झवर की घोषणा की। संरक्षक मदनलाल मानधन्या ने कहा कि आज हम एक नहीं हुए तो आनेवाले समय में हमें मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। बाग माहेश्वरी समाज अध्यक्ष प्रदीप अगाल ने कहा कि अपने,अपने समाज की छोड़ कर सिर्फ वैश्य समाज के साथ खड़े होकर एक संगठन को मजबूत करना है। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष संदीप झवर ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए मिलकर कार्य करेंगे। जिला महिला इकाई की अध्यक्षा मीना गर्ग ने कहा कि वैश्य घटक अब बेटी व्यवहार भी शुरू करे। कार्यक्रम को सुरेश माहेश्वरी , मुन्ना सेठ गुप्ता, नितिन पहाड़िया, मोहनलाल खण्डेलवाल, सुनील डैडी ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण संतोष बाहेती ने दिया। संचालन ब्रजमोहन जाजू ने किया। अतिथियों का स्वागत अंकित झवर और गुड्डू झवर ने किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.