फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; वित्तीय वर्ष 2017-18 में किसानों को फसली ऋण की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय दीप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित फसली ऋण वितरण हेतु वित्तमान निर्धारण समिति की बैठक के दौरान विभिन्न फसलों के लिए वित्तमान के निर्धारण को अन्तिम रूप प्रदान किया गया।समिति की बैठक में धान, मक्का, अरहर, ज्वार, बाजरा, उर्द, मूंग, तिल, मूंगफली, तोरिया, गेंहू, जौ, सरसों, राई, चना, मटर, सूर्यमुखी, हरा चारा, औषधि युक्त फसल, सुगन्धित फसलें, मसूर, आलू, टमाटर, गोभी, कुकरविट्स, भिण्डी, हल्दी, अदरक, मिर्च, मेन्था, गन्ना, फूल व केला की फसलों पर आवश्यक विचार विमर्श के उपरान्त वित्तमान का निर्धारण किया गया।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि अनिल कुमार सागर, लीड बैंक प्रबन्धक श्रवण कुमार, जिला उद्यान अधिकारी महेश कुमार श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी डा. अश्विनी सिंह, जिला गन्ना अधिकारी राम किशन, सहायक निबन्धक सहकारी समितियां नवीन चन्द्र शुक्ला, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. एमबी सिंह, एसबीआई से सुनील प्रधान सहित अन्य बैंकों के प्रतिनिधि तथा प्रगतिशील कृषक शशांक सिंह, बब्बन सिंह, राजन सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.