राहुल यादव, ब्यूरो चीफ, जौनपुर (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक शादी संपन्न कराए जाने का मामला सामने आया है। इस शादी में सोशल डिस्टेंसिग का पूरी तरह पालन करके रस्म अदायगी की गई। इस अवसर पर ना ही बैंड बजा और ना ही बारात आई।
उत्तर प्रदश में जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काजीपुर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के इस काल में सबकुछ ठप पड़ा हुआ है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्कूल, कॉलेज, आफिस सब बंद हैं और पूरे देश में लॉकडाउन लागू होने के चलते बहुत से लोगों को अपने बहुत से काम को स्थगित करना पड़ रहा है। इन जरूरी कामों में शादी को भी टाले जाने की कई खबरें आ चुकी हैं ऐसे में जौनपुर में एक शादी (Marriage) संपन्न कराए जाने का मामला सामने आया है। सोशल डिस्टेंसिग का पूरी तरह पालन करते हुए एक शादी की रस्म अदा की गई है।
सादगी से संपन्न कराई गई शादी
जानकारी के मुताबिक खुटहन थाना क्षेत्र के अंगुली निवासी मोहम्मद लईक के पुत्र मो. आसिफ की शादी बृहस्पतिवार को गांव काजीपुर में शब्बीर की पुत्री जरीना बानो के साथ बड़े ही सादगी के साथ सम्पन्न हुई। इस विवाह में दुल्हन और दूल्हा के कुछ गिने-चुने परिजन ही शामिल हुए। इस अवसर पर ना ही शहनाई बजी, ना ही बैंड बजी, शादी को किसी भी तरीके के धूमधड़ाम से कोसों दूर रखा गया। विवाह में हाफिज जी ने धार्मिक कर्मकांड पूरा कराया।
6 महीने पहले ही तय हो गई थी शादी की तारीख
इस अवसर पर समाजसेवी अशोक यादव ने वर-वधू को आशिर्वाद देकर सुखमय जीवन की कामना की। मालूम हो कि 6 माह पूर्व ही शादी की तिथि 16 अप्रैल को तय की गयी थी। इस अवसर पर बारात लेकर दूल्हे को आना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए वर और वधु के परिजनों ने बड़े ही सादगी के साथ शादी संपन्न कराए जाने पर अपनी सहमति बनाई। इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.