पीयूष मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सिवनी (मप्र), NIT:
मंगलवार 14 अप्रैल 2020 को शाम 4 बजे संस्कृति भवन के सामने, सोमवारी चौक भेरौगंज (भगत सिह वार्ड) में जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद सिवनी के सयुक्त तत्वावधान में सिवनी कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश और मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज श्रीवास्तव की पहल पर भगत सिंह वार्ड में मजदूर एवं कमजोर वर्ग के साथ साथ जिन छात्र -छात्राओं के पास भोजन सामग्री का आभाव है उन्हें कच्चा आनाज वितरित किया गया जिसमें 5 किलो चावल -आटा , 1/2लीटर तेल, 2 किलो तुअर दाल, पीसा हल्दी, धनिए और मिर्च के पैकेट निःशुल्क वितरित किये गए।
समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप ने बताया कि जिले में प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तेदी से निगरानी कर इस महामारी से बचने के लिऐ लोगों क़ो बचाया जा रहा है और घर पर रहने की अपील की जा रही है। इसी परिपेक्ष पर दिन हो या रात सिवनी कलेक्टर एवं सिवनी पुलिस अधीक्षक जमीनी स्तर पर नगर नगर -गाँव गाँव के साथ जिले कि सीमाओं पर विशेष ध्यान रखे हुऐ हैं।
समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप ने बताया कि जब सिवनी कलेक्टर प्रवीण सिंह से फोन पर चर्चा कर कमजोर एवं मजदूर वर्ग के भोजन सामग्री हेतू सहयोग की बात की तो उन्होंने प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद द्वारा उक्त हितग्राही के स्थल निरीक्षण कर वस्तु स्थित का अवलोकन कर ये देखा कि सहयोग करना आवश्यक है, उन्हीं 79 हितग्राहियों क़ो आनाज के पैकेट वितरित किये गए। इस पर सिवनी विधायक दिनेश राय “मुनमुन “का भी अदुतीय सहयोग रहा।
इस आनाज वितरण में सहायक राजस्व निरीक्षक ज्योति यादव (भगत सिह वार्ड ), समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप, भूतपूर्व पार्षद इब्राहिम खान, राधे श्याम कौह्ले, साहिल यादव आदि मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.