साबिर खान, गुरुग्राम/नई दिल्ली, NIT:
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की 129वीं जयंती पर अखिल भारतीय भीम सेना ने लॉकडॉउन का पालन करते हुए खांडसा रोड़ स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में बाबा साहब को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान संविधान निर्माता डॉ० अम्बेडकर को पुष्प अर्पित करके और मोमबत्ती लगाकर लंगर का शुभारंभ किया गया। भीम सेना ने कोरोना वायरस की इस महामारी के बीच भूखमरी पर चोट करते हुए 5000 से ज्यादा गरीबों को भोजन कराया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन के लॉकडॉउन की घोषणा करने के बाद पहले दिन से ही अखिल भारतीय भीम सेना रोजाना 2000 से ज्यादा गरीब लोगों को झुग्गी-झोपड़ियों और स्लम बस्तियों में भोजन और सूखा राशन वितरित कर रही है। भोजन वितरित करने के लिए भीमसेना चीफ़ नवाब सतपाल तंवर ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में 5 टीमों का गठन किया है। जिन्हें भीमसेना चीफ़ नवाब सतपाल तंवर स्वयं लीड कर रहे हैं। गुरुग्राम में यदि कहीं भोजन उपलब्ध नहीं हो रहा है इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। यदि शहर के किसी इलाके में भोजन की आवश्यकता है तो भीमसेना को 9311003886 और 9810862586 पर फोन करके सूचित किया जा सकता है।
मंगलवार को भीमसेना के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और जिला कार्यकारिणी ने डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी को नमन करके लोगों को मानवता के लिए कार्य करने की अपील की। अम्बेडकर जयंती पर लंगर संचालित किया गया। भीमसेना ने खांडसा रोड स्थित कार्यालय पर लंगर का आयोजन किया। लोगों को भोजन वितरित करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया। भोजन वितरण के दौरान लोगों को सेनेटाइजर करके भोजन दिया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए भीमसेना के वालिंटियर तैनात रहे। इस दौरान सेक्टर 37 थाने की पुलिस भी मस्तेद नजर अाई। व्यवस्था संभालने में भीमसेना के साथ पुलिस ने काफी मदद की। सेक्टर 37 थाने के एसएचओ ने कई बार भोजन वितरण स्थल का दौरा कर जायजा लिया। इस दौरान अखिल भारतीय भीम सेना के राष्ट्रीय प्रभारी अनिल तंवर, अशोक, ओम तंवर, ईश्वर सिंह, श्रीनिवास तंवर, ऋषि तंवर, जिले सिंह, तेविंद्र तंवर, उपायुक्त कार्यालय से सेवानिवृत लक्ष्मण सिंह, भीम सिंह, सोनू, संदीप तंवर, धर्मबीर नंबरदार, राहुल, डॉ० महाबीर तंवर, कमल तंवर, मोनू वाल्मीकि, नवल किशोर, राज सिंह, भंवरपाल, नीरज तंवर, विजय शंकर, सुनील तंवर, किशोर, नरेश तंवर, रविन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे। भीमसेना चीफ़ नवाब सतपाल तंवर ने कहा कि बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी ने दबे-कुचले, शोषितों, वंचितों, दलितों और नारी के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया। वे किसी एक वर्ग या एक जाति के महापुरुष नहीं थे बल्कि उन्होंने पूरे देश के लिए और मानवता के लिए कार्य किया। तंवर ने कहा कि आजादी के बाद देश के सामने अपना स्वतंत्र संविधान बनाने की बहुत बड़ी चुनौती थी जिसे डॉ० अम्बेडकर जी ने पूरा किया और देश को स्वतंत्र संविधान दिया और देश में लोकतंत्र की स्थापना की। तंवर ने बताया कि डॉ० अम्बेडकर जी देश के पहले कानून मंत्री भी बने और रिजर्व बैंक की स्थापना भी की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.