अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हुए लॉक डाउन के कारण सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। गरीब, मजदूर व बेसहारा लोगों को भोजन व अन्य खाद्य सामग्री की कमी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मुश्किल हालात में जब कि पूरा मुल्क लॉक डाउन में है और लगभग ज़्यादातर कारोबार भी बंद हो चुके हैं। इनके आमदनी का कोई ज़रिया भी नहीं है और न ही इनका कोई सुध लेने वाला है।
इसी सूरते हाल को देखते हुये अल मकतबा तुल आलिया इस्लामिक लाइब्रेरी की टीम बिना भेदभाव (मुस्लिम व गैर मुस्लिम) किये राशन किट (आटा, दाल, चावल, शकर, तेल, नमक, चायपत्ती, आदि) उनके घरों तक पहुंचा कर भरपूर इनकी मदद कर रही है। ऐसे में अल मकतबा तुल आलिया इस्लामिक लाइब्रेरी की टीम लोगों से अपील करती है कि हमारा तन मन धन से सहयोग करें ताकि हम और अच्छे ढंग से दीनी व समाजी कार्य कर सकें।
Contact No. 9977064549/9575360389
आप फोन पै या गूगल पै के ज़रिए भी अपना तआ़वुन इस नंबर पर भेज सकते हैं: 9977064549
जज़ाकल्लाहु खैर।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.