अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने कलेक्टर बुरहानपुर को ज्ञापन दे बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणाएं साबित हो रही है हवाबाजी, किसी जरूरतमंद को नहीं मिल रहा है अनाज | New India Times

मेहलका अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने कलेक्टर बुरहानपुर को ज्ञापन दे बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणाएं साबित हो रही है हवाबाजी, किसी जरूरतमंद को नहीं मिल रहा है अनाज | New India Times

जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने बुरहानपुर के कलेक्टर को एक ज्ञापन प्रेषित कर अवगत कराया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणाएं हवा हवाई साबित हो रही हैं, किसी जरूरतमंद गरीब को अनाज नहीं मिल रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने जो ज्ञापन कलेक्टर को भेजा है, वह निम्न अनुसार है:

एक ओर मुख्यमंत्री इस कोरोना नामक आपदा के बीच लॉक डाउन में फंसे गरीब लोगों के लिए अनाज आदि उपलब्ध कराने की घोषणा कर रहे हैं उनके अनुसार 25 केटेगिरी में आने वाले गरीब इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। किन्तु आज स्थिति इससे विपरीत है, किसी भी दुकान पर किसी को भी कोई अनाज नहीं दिया जा रहा है, मात्र गरीबी रेखा के नीचे वो कार्ड जो पात्रता में आते हैं उनके अलावा किसी को अनाज उपलब्ध नहीं किया जा रहा जबकि हमारे क्षेत्र के सांसद पिछले 6 दिनों से मुख्यमंत्री का बखान कर रहे हैं कि उन्होंने घोषणा कर दी की जो कार्ड पात्रता में नहीं आ पाए हैं उन्हें भी राशन मिलेगा।
श्रीमान जी, सांसद जी जमीन की परेशानी से अवगत ही नहीं हैं केवल मुख्यमंत्री का गुणगान कर उन्हें खुश करने में लगे हैं जबकि धरातल पर गरीब जनता को कोई सुविधा नहीं मिल रही है, पात्रता पर्ची वालों के अलावा 24 केटेगिरी जैसे,
गरीबों के अन्त्योदय अन्न परिवार, समस्त बी.पी.एल. परिवार, अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक हैं, सायकिल रिक्शा चालक कल्याण योजना एवं हाथ ठेला चालक कल्याण योजना में पंजीकृत व्यक्ति एवं उनपर आश्रित परिवार सदस्य, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पंजीकृत हितग्राही एवं उनपर आश्रित परिवार सदस्य,अनाथ आश्रम, निराश्रित विकलांग, छात्रावासों में निवासरत बच्चे तथा निःशुल्क संचालित वृद्ध आश्रमों में निवासरत वृद्धजन, ग्रामीण क्षेत्र के समस्त ऐसे व्यक्ति जो मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना अंतर्गत भूमिहीन, खेतिहर मजदूर के रूप में पंजीकृत हैं एवं उन पर आश्रित परिवार सदस्य , घरेलू कामकाजी महिलाए, फेरी वाले (स्ट्रीट वेंडर), बन्द पडी मिलों में पूर्व नियोजित श्रमिक, बीडी श्रमिक कल्याण निधि, पत्र धारी बीडी श्रमिक,पंजीकृत बुनकर एवं शिल्पी, केश शिल्पी
,पंजीकृत बहुविकलांग एवं मन्दबुद्धि व्यक्ति, आपदा से प्रभावित ऐसे परिवार, जिनकी फसलों की प्राकृतिक आपदा से क्षति 50 प्रतिशत या उससे अधिक हो।, प्रदेश के पंजीकृत व्यावसायिक वाहन चालक/परिचालक एवं ऐसे लोग जिनके गरीबी रेखा के कार्ड पात्रता पर्ची हेतु अपडेट नही हुए है,उन्हें भी मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुसार लाभ देने का कष्ट करें।

उक्त ज्ञापन पत्र पर कांग्रेस के नेतागण में सर्वश्री किशोर महाजन (ग्रामीण अध्यक्ष), इस्माइल अंसारी, अमर यादव, अकील औलिया, गौरी शर्मा, नफीस मंसा, इकराम अंसारी, डॉ आरिफ बागवान, वाजिद इकबाल, रफीक गुलमोहम्मद, उबैद शेख, मुशर्रफ खान, सरिता भगत, दगड़ू भाई चौकसे, अजय उदासीन सहित बुरहानपुर के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उल्लिखित हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading