पीयूष मिश्रा, सिवनी ( मप्र ), NIT;
छपारा नगर पेयजल स्पलाई को लेकर हमेशा विवादों में रहा है। नगर पंचायत की उदासीनता के कारण पीएचई विभाग मनमानी करता रहता है।नगर वासियों पर दूषित पानी सप्लाई करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे पीएचई विभाग सवालों के घेरे में आ गया है।मिली जानकारी के मुताबिक नगर के कई वार्ड ऐंसे हैं जहां आज भी हफ्ता दस दिन में नल में पानी आ रहा है। पीएचई विभाग बिजली न होने का रोना रोती नजर आती है जबकि इस विभाग में जनरेटर भी हैं, उसके बाद भी पानी की सप्लायी नहीं की जाती। पीएचई प्रांगण में जो फिल्टर लगा हुआ है उसमें भारी मात्रा में पानी रूका हुआ है जिससे पानी दूषित हो गया हैरऔर उसमें बडे बडे कीड़े बिल बिला रहे हैं , जिसे नष्ट करन के लिये विभाग द्वारा भारी मात्रा में फिटकरी व अन्य प्रकार के पावडर का उपयोग किकिया गया है ताकि पानी साफ हो सके।यही पानी नगर में सप्लाई की जा रही है। अधिक मात्रा में विशैले पावडर युक्त दूषित पानी नगरवासीयो को पिलाया जा रहा है जिससे बच्चों व अन्य लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड सकता ह। ,यदि तत्काल स्थानीय प्रशासन हरकत में नहीं आया तो छपारा वासियों के स्वस्थ्य काफी बुरा असर पड सकता है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.