डायल 100 पुलिस गाड़ी से पुलिस ने लाॅक डाउन से प्रभावित लोगों को बांटा राशन व स्वयं के खर्च से बीमार लोगों का करा रहे हैं इलाज | New India Times

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

डायल 100 पुलिस गाड़ी से पुलिस ने लाॅक डाउन से प्रभावित लोगों को बांटा राशन व स्वयं के खर्च से बीमार लोगों का करा रहे हैं इलाज | New India Times

मध्य प्रदेश के सागर जिले की तहसील देवरी की पुलिस का जनसेवक रूप देखने को मिल रहा है। जहाँ एक ओर पुलिस के कार्यप्रणाली को लेकर कई प्रकार के सवालिया निशान लगाये जाते हैं वहीं दूसरी ओर देवरी में कुछ हटके ही देखने को मिल रहा है। जहाँ देवरी नगर व क्षेत्र की जनता पुलिस की तारीफों के पुल बांधने में कसर नहीं छोड़ रही है। जनता तारीफ की कसर भी क्यों छोड़े जब पुलिस के द्वारा काम ही ऐसा किया जा रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस भी जनसेवक के रूप मै नजर आ रही है। कोरोना बायरस जैसी बीमारी से बचाव के लिये प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व सभी अधिकारी गण समाज सेवक व सभी राजनैतिक पार्टियों के नेता कई प्रकार से प्रयास व जनसेवा कर रहे हैं वैसे ही देवरी पुलिस अपने कप्तान पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी व टीआई के मार्गदर्शन में नगर व ग्रामों के गरीब निर्धन लाचार अपंग लोगों के घर घर जाकर डायल 100 गाडी से व स्वंय पैदल चलकर स्वयं के खर्चे में राशन व फेस मास्क, सेनेटाइजर वितरितत कर रही है। देवरी थाने के आरक्षक प्रेमजीत ने तो बारह के एक गरीब महिला का इलाज स्वयं के खर्चा पर कराया व उसके परिवार के लिये राशन का इंतजाम किया। थाना देवरी के थाना प्रभारी व उनकी टीम का जन सेवाकार्य देखकर देवरी की जनता उनकी तारीफे करती नजर आ रही है व लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि पुलिस वाकई में जनसेवा कर रही है। 24 घंटे ड्यूटी के साथ जनसेवा व सभी नागरिको को स्वस्थ रहने के लिये समझाइश भी दे रहे है कि अपने घरों में रहें, स्वस्थ रहे व स्वयं खतरों में जान को जोखिम में डाल के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं जो बड़ा ही पुलिस का प्रशंसा का विषय बना हुआ है और जनता उनके कहने पर घर से न निकलकर शासन के निर्देशों का पालन भी कर रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading