रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
देशभर में कोरोना वायरस को लेकर इन दिनों हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले में जिला प्रशासन सतर्क मुस्तेद है
जिसमें प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के अमले को काफी हद तक सफलता मिल रही है। जिसका नतीजा यह रहा की जिले में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से कोई भी ग्रसित नहीं निकल रहा है।
गौरतलब है कि जिले में लॉक डाउन चल रहा है और ऐसे में गुजरात राज्य से मप्र के हजारों मजदूरों का आवागमन हो चुका था। गौरतलब है कि अलीराजपुर क्षेत्र के मजदूर जो कि गुजरात मजदूरी करने गए हुए थे वह विगत दिनों अलीराजपुर पहुंचे थे जिसका स्वास्थ्य अमले ने परीक्षण किया था उनमें से ग्यारह लोगों को सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण पाए गए।
प्रशासन ने उन्हें जिला चिकित्सालय स्थित आइसोलेशन वार्ड सेंटर में उपचार हेतु रखा गया था। यहां वह सभी स्वास्थ्य का लाभ ले रहे हैं। चिकित्सकों ने उन सभी ग्यारह लोगों के सेंपल लिए और जांच हेतु इंदौर भेजा गया था।
11 लोगों में से अब तक 6 लोगों की इंदौर से रिपोर्ट गत रविवार को आ गई थी वह सभी रिपोर्ट नेगेटिव निकली। आज सोमवार को बाकी चार लोगों की ओर नेगेटिव रिपोर्ट आई है।
इस सम्बंध में सीएमएचओ डॉ. प्रकाश कुमार ढोके ने बताया कि आइसोलेशन में भर्ती सभी ग्यारह लोगों में से दस लोगों की जांच रिपोर्ट आ गई है जो सभी नेगेटिव पाए गए हैं। सिर्फ एक मरीज की जांच रिपोर्ट आना बाकी है, वह भी आज शाम तक आ जाएंगी। यह जिले के लिए राहत वाली खबर है।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला कोरोना वायरस को लेकर गम्भीर है और इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। डॉ. ढोके ने आम जनता को संदेश देते हुए कहा कि कोरोना को लेकर सतर्क रहें, शोशल डिस्टेंस बनाकर रहें। इससे डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सतर्कता बरतने की सख्त जरूरी है।
स्वास्थ्य विभाग की जारी एडवाइजरी का पालन आमजनता जरूर करे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.