जावेद अंसारी, मुबारकपुर/आजमगढ़ (यूपी), NIT:
कोरोना जैसी विश्व व्यापी महामारी से जूझ रहे देश में लाॅक डाउन की वजह से करोड़ों गरीब लोग खाद्य सामग्री के लिए तरस रहे हैं। ऐसे वक्त में गरीबों की मदद के लिए विधायक, सांसद अपनी निधि से दान दे रहे हैं जो अब तक हवा में है वहीं जनपद के एक मात्र विधायक अपने निजी फंड से गल्ला वितरण अपने लोगों से करा रहे हैं जिसके लिए अपने निजी फंड से धन उपलब्ध करा रहे हैं। मुबारकपुर के बीएसपी विधायक गुड्डू जमाली भी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। अपनी विधायक की तनख्वाह और भत्ता अपने क्षेत्र की जनता में बांट देने वाले विधायक श्री जमाली अपने क्षेत्र के साथ साथ पूरे जिले की गरीब जनता की मदद के लिए अपने निजी फंड से लोगों की मदद कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने
अब्दुल्ला अलाउद्दीन व सीए मोहम्मद नोमान सहित मुबारकपुर से युवा ठेकेदार जमशेद आलम गुड्डू की लोगों की टीम को लगाया है जिनके मोबाइल पर जिले का कोई भी जरूरतमंद मदद ले सकता है। आपदा की इस मुश्किल घड़ी में विधायक जमाली अपने निजी फंड से गरीबों की मदद कर रहे हैं जो काबिले तारीफ है।
सिर्फ अपने मुबारकपुर क्षेत्र की जनता के लिए ही बल्कि नहीं पूरे जनपद में सभी धर्मों के ज़रूरतमंदों के लिए किसी बड़े मसीहा से कम नहीं हैं। एक तरफ जहां अन्य नेता व विधायक अपने घरों से सिर्फ तमाशा देख रहे हैं वहीं बसपा विधायक मुबारकपुर व शिब्ली काॅलेज के प्रबंधक व आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के संस्थापक व पूर्वांचल कन्ट्रक्शन कम्पनी के मालिक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली साहब ने पूरे जनपद में लोगों की मदद कर लोगों का दिल जीत लिए हैं। इस नेक कार्य के लिए हर तरफ हर समाज में तारीफ हो रही है। मुबारकपुर कस्बा सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र व आज़मगढ़ के कोने कोने तक ज़रूरतमंदों में गल्ला वितरण, दवा वितरण सहित हर तरह की मदद कर रहें हैं। जनता का कहना है कि विधायक हो तो ऐसा जो दुःख की घड़ी में जनता के साथ खड़े हैं और किसी को भूखा नहीं रहने देने का संकल्प लिये हुए हैं।
विधायक गुड्डू जमाली साहब ने पत्रकार जावेद अंसारी को बताया कि दुःख की घड़ी में मदद करना बड़ा सवाब का कार्य है। वैसे भी पहले से ही अपनी तनख्वाह का पैसा ज़रूरतमंदों में देने वाले विधायक गुड्डू जमाली साहब ने आज कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किये गये लॉक डाउन में पूरे जनपद के ज़रूरतमंदों में गल्ला, दवा वितरण कर एक रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अपने शहर आज़मगढ़ बाजबहादुर निवास को गल्ला का एक बड़ा स्टॉक स्टोर्स गोदाम के रूप में यूज़ कर रहें है जहां से पूरे जनपद में गल्ला खाद्यान्न वितरण कर रहें हैं। क्या मंदिरों के पुजारी क्या मुस्लिम क्या गैर मुस्लिम सभी को बिना भेदभाव राहत सामग्री का वितरण करा रहे हैं। अल्लाह पाक इनके हौसले को और बुलंद करें। ऐसे नेक इंसानियत परस्त विधायक गुड्डू जमाली को सलाम।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.