रहीम शेरानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:
अलिराजपुर जिला कलेक्टर श्रीमती सुरभी गुप्ता के निर्देश पर विभाग के खाद्य जिला आपूर्ति अधिकारी जिला खाद्य अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्रा के मार्गदर्शन में श्री सवे सिंह गामड़ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अलीराजपुर के नेतृत्व में नापतौल निरीक्षक श्री बारापत्रे, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री धीरेंद्र जादौन खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सयुंक्त दल द्वारा अलीराजपुर मुख्यालय पर स्थित सभी मेडिकल व किराना दुकानों पर आकस्मिक जांच की गई।
इस दौरान मेडिकल स्टोर्स पर दोपहर अचानक निरीक्षण करने पर बस स्टैंड स्थित रिलीफ मेडिकल एवं जनरल स्टोर्स के मालिक श्री सादिक बलोच पिता मोहम्मद बलोच द्वारा मेडिकल बन्द कर घर पर होने से टीम द्वारा पंचनामा बनाया तथा मेडिकल को आपात काल स्थितियों में खुले ही रखने हेतु निर्देशित किया गया।
नापतौल निरीक्षक व जे एस ओ फ़ूड द्वारा भौतिक सत्यापन करने पर मास्क 300 नग, तथा सेनेटाइजर निरंक ,2 लेयर मास्क 08 रुपये प्रति नग,3 लेयर मास्क 10 रुपये प्रति नग। मेडिकल स्टोर्स पर स्टॉक सभी आवश्यक दवाईयों के रखने हेतु मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने टीम द्वारा पंचनामा बनाकर सख्त निर्देशित किया।
महात्मा गांधी मार्ग स्थित सरस्वती मेडिकल स्टोर्स पर टीम द्वारा घर व मेडिकल स्टोर्स का गेट खुलवाकर जांच की गई। भौतिक सत्यापन में मास्क 180 होना पाये गए।
सेनेटाइजर निरंक होना पाये गये सेनेटाइजर 100 एमएल की कीमत 50 रुपये, 200 एमएल की कीमत 100 रुपये से अधिक लेने पर मेडिकल सील कर आवश्यक सख्त कार्यवाही हेतु आगाह किया। शारडा जैन स्टोर्स दवाईयां एवं कॉस्मेटिक्स पर टीम द्वारा कार्यवाही की गई।
मालिक को आवश्यक आपातकालीन वस्तुओं की आपूर्ति एवं स्टॉक रखने हेतु ताकीद किया।
मुस्लिम मस्जिद के पास स्थित अल शीफा मेडिकल स्टोर्स के मालिक श्री शकील अहमद पिता शबीर मोहम्मद को मेडिकल स्टोर्स पर बुलाकर प्रशासन को प्राप्त होने वाली शिकायतो पर गंभीर परिणाम भुगतने हेतु चेतावनी दी।
सभी मेडिकल स्टोर्स पर स्टॉक अपडेट रखते हुए इमरजेंसी में प्रयुक्त मास्क, सेनेटीज़र, दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक व आपूर्ति हेतु निर्देशित किया।
प्रतिदिन मेडिकल सामग्रियों की पर्याप्त आपूर्ति बनाते हुये प्रशासन व शासन निर्देशों को पालन करने हेतु निर्देश दिए। कोविड 19 संक्रमण को प्रभावी तरीके से निपटने हेतु आगामी रणनीति के साथ प्रशासन व मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के पालन हेतु कहा गया।
सयुंक्त दल द्वारा किराना दुकानों पर स्टॉक वेरीफिकेशन भी किया। इस दौरान महात्मा गांधी मार्ग स्थित गोपी किशन हीरालाल सोमानी व मेसर्स प्रहलाद मिश्रीलाल बेड़िया थोक किराना डीलर के यहाँ भी छापामारी की कार्यवाही की गई।
किराना दुकानों पर दुकान का स्टॉक maintain करने, सभी खाद्य किराना सामग्री की कीमतें बाहर सदृश्य स्थल पर तत्काल लिखने हेतु निर्देशित किया। किराना संघ के अध्यक्ष को जिले में सभी जगह स्टॉक व भाव सूची प्रदशित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बाजार व जिले में आटा, मसाला, बेसन, शकर,सोया तेल की पर्याप्त स्टॉक रखने, आपूर्ति बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। आवश्यक खाद्यन्न सामग्री की आपूर्ति में दाहोद,इंदौर कही से भी तकलीफ आने पर पूर्व से ही प्रशासन को अवगत कराने हेतु सख्त निर्देशित किया।
इंदौर से ट्रांसपोर्टर के जरिये 02 ट्रक प्राप्त मेडिकल सामग्री जैसे मास्क, सेनेटिज़र, दवाईयों को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जोबट श्री संतोष निराले, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री राहुल मण्डली, नापतौल निरीक्षक श्री बरापात्रे, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री धीरेंद्र जादौन की देखरेख में सुबह 7 बजे से 2 बजे तक स्वयं की देखरेख में अनलोड करवाया गया।
कलेक्टर महोदय द्वारा दिनाँक 2 अप्रैल 2020 को एवं आगामी दिनों में कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुये जिला मुख्यालय के अलावा भाभरा चंद्रशेखर आज़ाद नगर, जोबट, उदयगढ़, सोण्डवा, कठठीवाड़ा, नानपुर आदि शहरों एवं कस्बों में खाद्य विभाग, नापतौल, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, राजस्व विभाग के अधिकारियों का दल बनाकर आकस्मिक जांच कर कालाबाजारी कानून के तहत सख्त कार्यवाही की टीम गठित की गई हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.