लाॅक डाउन के मद्देजनर श्री कामदगिरि ट्रस्ट राम मोहल्ला प्रमुख द्वार एवं श्री मां मंदाकिनी सेवा ट्रस्ट आरती धाम रामघाट चित्रकूट ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देशानुसार संयुक्त पहल कर तहसीलदार को सौंपी खाद्य सामग्री | New India Times

शुभम राय त्रिपाठी, चित्रकूट (मप्र), NIT:

लाॅक डाउन के मद्देजनर श्री कामदगिरि ट्रस्ट राम मोहल्ला प्रमुख द्वार एवं श्री मां मंदाकिनी सेवा ट्रस्ट आरती धाम रामघाट चित्रकूट ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देशानुसार संयुक्त पहल कर तहसीलदार को सौंपी खाद्य सामग्री | New India Times

कोरोना वायरस संक्रमण के वैश्विक संकट से बचने के लिए 21 दिन का भारत बंद, लाॅक डाउन समय के चलते आम जीवन प्रभावित है। जिसमें सबसे अधिक प्रभावित चित्रकूट का वह वर्ग है जो निराश्रित और असहाय है। संयुक्त रूप से बसी धर्मनगरी चित्रकूट में साधु-संतों, असहाय एवं निराश्रित लोगों को दैनिक भोजन प्रसाद की समस्या ना हो इसके लिए क्षेत्र के प्रमुख श्री कामदगिरि ट्रस्ट राम मोहल्ला प्रमुख द्वार एवं श्री मां मंदाकिनी सेवा ट्रस्ट आरती धाम रामघाट चित्रकूट ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देशानुसार संयुक्त पहल कर आज कर्वी सदर तहसीलदार दिलीप कुमार को असहाय एवं निराश्रित लोगों के अल्पाहार की चिंता करते हुए भुने चने, लाई एवं गुड़ सामग्री कर्वी तहसीलदार को सौंपी है।

लाॅक डाउन के मद्देजनर श्री कामदगिरि ट्रस्ट राम मोहल्ला प्रमुख द्वार एवं श्री मां मंदाकिनी सेवा ट्रस्ट आरती धाम रामघाट चित्रकूट ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देशानुसार संयुक्त पहल कर तहसीलदार को सौंपी खाद्य सामग्री | New India Times

श्री कामदगिरि पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वरूपानंद जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य संत मदन गोपाल दास आगे आए हैं। इसके साथ ही श्री मां मंदाकिनी आरती ट्रस्ट द्वारा भी श्री कामदगिरि प्रदक्षिणा मार्ग में प्रतिदिन 100 लंच पैकेट का वितरण किया जा रहा है। चित्रकूट जिला अधिकारी शेषमणि पांडेय ने ट्रस्ट द्वारा समाज हित में की गई पहल का स्वागत किया है।
इस मौके पर डॉ अश्वनी अवस्थी, समाजसेवी अतुल प्रताप सिंह आदि रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading