नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
जलगांव जिले के जामनेर, पाचोरा तहसील में पूरी हो चुकी लघु सिंचाई परियोजना से बाधित किसानों को राज्य सरकार ने 117 करोड़ रुपए का पैकेज घोषित किया है। जामनेर के सुनसगांव, भराड़ी, पालधी, शामसिंग बंधारा, चिंचखेड़ा, सुर प्रकल्प, लोंढ़री, पिंपलगांव कमानी, सांगवी, घोड़सगांव समेत पाचोरा तहसिल के सिंचाई परियोजनाओं के लिए संपादित कृषि जमीनों के बाद पुनर्वासित गांवों के किसानों को काफी लंबे समय से उनके लिए प्रस्तावित निधी की प्रतीक्षा थी। मामले मे कार्यकारी अभियंता लघु सिंचाई विभाग जलगांव की ओर से सरकार समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था जिसे अब हरी झंडी मिल गई है और किसानों को 117 करोड़ रुपये का निधी आबंटित किया गया है। इस बाबत की जानकारी राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता संजय गरुड़ ने स्थानीय मीडिया चैनल से साझा की है। कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना, आचार्य गजाननराव गरुड़ सहकारी बैंक तथा अप्पासाहब गरुड़ महाविद्यालय और प्राथमिक स्वास्थ केंद्र शेंदुर्नी इनके संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। कोरोना वायरस की आपदा के बीच आयोजित इस शिविर में 123 लोगों ने रक्तदान किया। इसी शिविर में स्वयं रक्तदान करने के बाद संजय गरुड़ ने पत्रकारों से वार्तालाप किया और सिंचाई विभाग द्वारा किसानों के लिए प्राप्त 117 करोड़ के निधी के विषय में जानकारी साझा की। डॉ वसंत पतंगे, प्रो प्रमोद सोनावणे, पंकज जैन, सतीश बाविस्कर, हितेंद्र गरुड़, डॉ अजिनाथ जीवरग, मनीषा पाटिल, प्रभाकर पाटिल, डॉ राहुल निकम, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, भरत महाले आदि ने रक्तदान शिविर में योगदान दिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.