सिंचाई विभाग व पट्टा धारियों की मिलीभगत से 1 एकड का पट्टा कर 4-5 एकड जमीन पर कब्जे करने का आरोप | New India Times

पीयूष मिश्रा, सिवनी ( मप्र ), NIT; ​सिंचाई विभाग व पट्टा धारियों की मिलीभगत से 1 एकड का पट्टा कर 4-5 एकड जमीन पर कब्जे करने का आरोप | New India Times
 छपारा से महज 10 किलो मीटर दूर भीमगढ कालोनी जिसमें संजय सरोबर योजना से मिट्टी का बांध बनाया गया है जो एशिया का सबसे बडा बांध है। जिसमें छपारा जनपद पंचायत के कई गांव डूब क्षेत्र के नाप में आये और कई लोगों को दोषपूर्ण निति के चलते डूब के नाप से बाहर रखा गया।  डूब क्षेत्र से प्रभावित लोगों को मकान और जमीन के बदले 1980-90 के दशक में नगद मुआवजा राशी व मकान बनाने के लिये 30×50 का पट्टा दिया गया था व किसानों को एक फसल के लिये एक दो एकड का पट्टा प्रतिवर्ष दिया जाता है।​
सिंचाई विभाग व पट्टा धारियों की मिलीभगत से 1 एकड का पट्टा कर 4-5 एकड जमीन पर कब्जे करने का आरोप | New India Timesआरोप है कि सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी केवलारी में रहते हैं। छपारा में कई माह तक दर्शन नहीं देते हैं जिसके कारण यहां जो कमर्चारी हैं उनकी ही सत्ता चलती है। उनसे यहां के पट्टा धारी लोग सांठगांठ कर एक एकड की जगह 4-5 एकड में बैनगंगा नदी तट पर फसल लगाकर लाखों में खेल रहे हैं,  वही जिन लोगों को विभाग द्वारा मकान बनाने के लिये पट्टा दिया था उन पट्टों को बेचकर डुब क्षेत्र में धडल्ले से पक्के मकान बना रहे हैं या बन चूके हैं। सिंचाई विभाग द्वारा जून- जुलाई माह में एक बार मकान खाली कराने का सालों से नोटिस देकर रस्म अदा रहा है। आज तक डूब क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा करने वालों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading