धौलपुर पुलिस ने अवैध चम्बल बजरी परिवहन करते हुए ट्रकों को किया जब्त | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर पुलिस ने अवैध चम्बल बजरी परिवहन करते हुए ट्रकों को किया जब्त | New India Times

धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा आईपीएस के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा आरपीएस एवं वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर देवीसहाय आरपीएस के निकट सुपरीवीजन में सर्वोच्च न्यायालय से प्रतिबंधित चम्बल बजरी निकासी एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है। जिले में अवैध चम्बल बजरी निकासी व परिवहन की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध चम्बल बजरी से भरे हुए 02 ट्रकों को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली थी कि 02 ट्रकों में हाइवे पर आगरा उत्तरप्रदेश की ओर चम्बल बजरी ले जाई जा रही है जिस पर पुलिस निरीक्षक रमेश तंवरथानाधिकारी थाना कोतवाली ने मय पुलिस जाब्ता के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-3 वाटरवर्क्स चौराहे पर नाकाबंदी करते हुए चम्बल बजरी से भरे 02 ट्रक नम्बरी RJ-11 GB 2832 को जब्त कर चालक महावीर पुत्र गोपाल जाति गुर्जर निवासी बद्दूपुरा थाना सदर बाडी जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया गया है और ट्रक नम्बरी RJ-11 GA 6970 को जब्त किया गया है जिसका चालक अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है। जिसके विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान व तलाश कराई जा रही है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि ट्रक नम्बरी RJ-11GB 2832 में अवैध चम्बल बजरी को ड्रमों के नीचे छिपा कर ले जाया जा रहा था।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading