धौलपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक 12 वीं के छात्र को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक 12 वीं के छात्र को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार | New India Times

धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा आईपीएस के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र वर्मा आरपीएस एवं वृत्ताधिकारी वृत्त बाडी श्री राजेन्द्र सिंह डागुर आरपीएस के निकट सुपरीवीजन में बाडी पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में बड़ी सफलता मिली है। जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के पर्दाफाश एवं अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत विशेष पुलिस टीम गठित कर पढ़ने वाले बच्चों जो मौज मस्ती करने के लिए चोरी की घटनाओं में शामिल हो सकते है इसलिए पर निगरानी रखी जा रही है। आज दिनांक 08.03.2020 को अजय सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना बाडी को जरिए मुखबिर एक चोरी की मोटरसाइकिल व मुल्जिम के सम्बन्ध सूचना मिली कि किला गेट बाडी पर एक चोरी की एक मोटरसाइकिल लेकर एक लड़का खडा है जिस पर थानाधिकारी थाना बाडी के द्वारा मय पुलिस टीम उप निरीक्षक श्री जगदीश चन्द, हैड कानि. देशराज, कानि. लोकेश कुमार, कानि. हेमन्त व कानि. सतीश को साथ लेकर मुताबिक मुखाबिर की सूचना मौके पर पहुंचे जहॉ पर एक हीरो डीलक्स नम्बर Rj-11 एसएन 4895 से साथ खडे एक लड़के रमाकान्त पुत्र मायाराम उम्र 19 साल जाति गुर्जर निवासी कुतकपुर थाना सदर बाडी जिला धौलपुर से मोटरसाइकिल के कागजात मांगे तो उसने नहीं होना बताया और कडाई से पूछताछ करने पर उक्त मोटरसाइकिल चोरी की होना स्वीकार किया। उक्त मुल्जिम रमाकान्त 12 वीं कक्षा का छात्र है जिसने मौज मस्ती करने के लिए उक्त मोटरसाइकिल चोरी करना भी स्वीकार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा ने बताया है कि दिनांक 27.02.2020 को मुस्तगीस सौनू पुत्र तिलक सिंह जाति गुर्जर निवासी ल्हौरे का पुरा थाना कंचनपुर जिला धौलपुर ने थाना बाडी पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कल उसकी मोटरसाइकिल को ए वन पैलेस गुम्मट बाडी से अञात चोरी करके ले गये है जिस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान व तलाश की गई। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जिले के युवाओं से अपील की है कि युवा मौज मस्ती करने के उद्देश्य से मोटरसाइकिल चोरी या अन्य आपराधिक घटनाओं में शामिल नहीं हो क्योंकि कुछ समय की मौज मस्ती के लिए किये गये अपराध के कारण कैरियर खराब हो जाता है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading