भारतीय पहचान बने जाति की समाप्ति हो, सभी जाति धर्म के लोगों से समान व्यवहार की अपेक्षा:- निमराजे | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

भारतीय पहचान बने जाति की समाप्ति हो, सभी जाति धर्म के लोगों से समान व्यवहार की अपेक्षा:- निमराजे | New India Times

ग्वालियर में अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संघ्या पर गोपाल किरन समाज सेवी संस्था, ग्वालियर द्वारा होमगार्ड सभागार, बहोडापुर में 21 वीं सदी में महिला समानता विषय पर परिचर्चा, कवि सम्मेलन, विभिन्न क्षेत्रों की उत्कृष्ट महिलाओं का सम्मान, कार्टून चित्र प्रदर्शनी आदि विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षा श्रीमती संगीता शाक्य (कमांडेंट, होमगार्ड) ने दिल्ली के श्री किशोर श्रीवास्तव की जन चेतना कार्टून पोस्टर प्रदर्शनी ‘खरी-खरी’ के उद्घाटन के साथ किया। प्रदर्शनी में देश, समाज की विभिन्न विसंगतियों और सद्भावना आदि मुद्दों को कार्टून व छोटी-छोटी रचनाओं के माध्यम से उठाया गया है। इसके पश्चात अतिथियों के स्वागत एवं द्वीप प्रज्जवलन के साथ ही संस्था के अध्यक्ष श्री श्रीप्रकाश निमराजे द्वारा कार्यक्रम एवं संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।

भारतीय पहचान बने जाति की समाप्ति हो, सभी जाति धर्म के लोगों से समान व्यवहार की अपेक्षा:- निमराजे | New India Times

भूमि विश्वास (बाल कलाकार) द्वारा भरत नाट्यम की सुंदर प्रस्तुति के पश्चात परिचर्चा सत्र में अनेक महिलाओं ने विभिन्न ज्वलन्त मुद्दों पर सार्थक चर्चा करते हुए महिला समानता पर प्रकाश डाला। समारोह में श्री प्रणेश गुप्ता (उपायुक्त, नारकोटिक्स) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती संगीता शाक्य (डिवीजनल कमान्डेन्ट, होमगार्ड), ग्वालियर द्वारा की गई। अन्य अतिथियों में प्रो. संदीप कुलश्रेष्ठ (एमिटी वि.वि.), डॉ. अंजली जलज (प्रो. गजराराजा मेडिकल कालेज), मनीषा कुलश्रेष्ठ, डॉ. अल्का श्रीवास्तव (अध्यक्ष, लक्ष्मीबाई सहकारी बैंक), डा. प्रवीण गौतम (एसोसिएट प्रोफेसर), आर. ए. मित्तल, नेहा सिंह (वरिष्ठ प्रबंधक, बैक ऑफ महाराष्ट्र) आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

भारतीय पहचान बने जाति की समाप्ति हो, सभी जाति धर्म के लोगों से समान व्यवहार की अपेक्षा:- निमराजे | New India Times

इस अवसर पर 31 महिला विदूषियों को सम्मानित किया गया, जिनमें सर्वश्री रूपाली ठाकुर (दैनिक भास्कर), डॉ अल्का श्रीवास्तव, नीतू सिंह (बैंकिंग सेवा), सुनीता गौतम, जहांआरा (समाज सेवा), चंद्रकला वरूण, दीप्ति बुनकर, प्रो. देवयानी पुरी (चिकित्सा), मनीषा कुलश्रेष्ठ, नीलम निवेश, आशा यादव, वर्षा ठाकुर, नेहा चौहान, शिवानी वर्मा, नेहा चौहान (शिक्षा), पदमजा पिल्लई (नृत्य) एवं साहित्य क्षेत्र से ज्योति दोहरे (भारत) व कोपिला मिश्र (नेपाल), शिल्पा शुक्ला (न्यू इंडिया टाइम्स न्यूज़ ) सहित 31 महिलाओं को सम्मानित किया गया।

भारतीय पहचान बने जाति की समाप्ति हो, सभी जाति धर्म के लोगों से समान व्यवहार की अपेक्षा:- निमराजे | New India Times

कविता सत्र में सर्वंश्री साकेत सुमन चतुर्वेदी, निहाल चंद शिवहरे (झांसी), रमेश कटारिया (ग्वालियर) एवं किशोर श्रीवास्तव (दिल्ली) आदि ने महिलाओं की वर्तमान दशा व दिशा से संबंधित कविताओं के माध्यम से खूब समॉ बांधा।

समस्त कार्यक्रमों का सुंदर संचालन श्रीमती अर्चना सागर एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती जहांआरा ने किया।

इस अवसर पर होमगार्ड कर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading