त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश के सागर जिले की तहसील देवरी में रविवार को एस डी एम आफिस परिसर मै अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर बेटियाँ बहनों माताओ के सम्मान (नारी तू नारायणी) महिला सम्मान समारोह कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव जी द्वारा देवरी क्षेत्र की सभी सम्मानीय महिलाओं में अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि नेता व क्षेत्र की प्रतिभाशील सम्मानीय महिलाओं को सम्मानित करने के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री जी की भाभी डॉ. श्रीमती मीरा यादव व मंत्री जी की धर्म पत्नी श्रीमती रंजना यादव तथा विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत की अध्यक्षा आंचल आठया रही। कार्यक्रम में आयीं सभी क्षेत्र की सम्मानीय महिलाओं के ऊपर मंत्री जी की भाभी डाॅ मीरा यादव जी व उनकी धर्म पत्नी रंजना यादव जी द्वारा सभी पर फूलों की वर्षा करते हुये स्वागत किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर सभी अतिथियों द्वारा सरस्वती माँ का पूजन किया गया व मुख्य अतिथियो द्वारा सभी क्षेत्र की सम्मानीय महिलाओं को कार्यक्रम में शील्ड प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नेहरू काॅलेज देवरी की प्रोफेसर डाॅ. अल्का पुष्प निशा व लीना घोष द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम के व्यवस्था प्रभारी एसडीएम देवरी व अरुण दुबे जी रहे। कार्यक्रम में मंचासीन सम्मानीय महिलाओं में डॉ अर्चना शरण एसआई वीणा विश्वकर्मा, काॅलेज प्राचार्य हेमलता रिछारिया, कीर्ति जैन, प्राजंली राय, पलख खरे, द्वोपति बाई, रजक मीना जैन, मोहनी यादव, के सरवाई, डॉ. प्रियंका गोस्वामी, डॉ अंजना मसकोले रुचि राजौरिया व नगर पालिका की सपाई महिला कर्मी रहीं। कार्यक्रम में देवरी थाना की एसआई बीणा विश्वकर्मा जी द्वारा बहुत प्यारा महिलाओं के प्रति गाना गाकर प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मंत्री जी की धर्म पत्नी श्रीमती रंजना यादव जी द्वारा कहा गया कि महिला दिवस पर सभी को कसम खानी चाहिये कि महिलाओं का सम्मान करें, महिला के बिना जीवन का होना व्यर्थ है, महिला एक माता भी है, महिला पुत्री व बहिन भी है, महिला पत्नी व मित्र भी है, महिला अपनी खुशियों को छोड़कर अपने की खुशी में ही अपनी खुशी देखती है तो सभी पुरुषों को भी महिला को सम्मान देकर खुश रहना चाहिये। मंत्री जी की भाभी डॉ मीरा यादव जी ने कहा कि आज के कार्यक्रम की व्यवस्था व महिलाओं के प्रति सम्मान रखते हुये जो मंत्री जी द्वारा महिला सम्मान कार्यक्रम रखा गया है मैं उनको धन्यवाद देती हूं कि आपने महिलाओं के प्रति इतनी अच्छी सोच रखकर क्षेत्र की महिलाओं को सम्मानित किया। मैंने एक कार्यक्रम में तीन बातों को सुना था कि महिलाओं को तीन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिये एक बुद्धि का दूसरा ह्रदय को मजबूत रखना व तीसराअपने हाथों को मजबूत रखना। जब तीनों सजक होंगे तो सभी स्थिति में महिला जब तक बुद्धि, ह्रदय, हाथ सभी से काम लेगी तो सफलता उसके कदम में होगी। आज मंत्री जी के कारण सभी क्षेत्र की महिलाएं एकत्र हुई हैं और सम्मानित हो रही हैं। हमें गौरव की बात है कि मंत्री जी मेरे देवर हैं, मेरे परिवार से हैं और आपके क्षेत्र के विधायक हैं, सभी महिलाओं के खुशी की बात है कि आपका विधायक महिलाओं के प्रति सम्मान रखता है, आप सब के बारे मै सोचता है। आज कार्मक्रम में आयी सभी सम्मानीय महिलाओ का आभार जो कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के अधिकारी गण, एसडीएम राजेन्द्र पटेल, तहसीलदार कुलदीप पारासार, कमलेश अग्रवाल, नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, जनपद सीईओ हेमेन्द्र गोविल, डॉ हेमन्त सोनी, देवरी थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर आदि अधिकारी कर्मचारी के साथ नगर के गणमान्य नागरिक के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रहीं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.