मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भातीय रेड क्रॉस सोसाइटी, बुरहानपुर के द्वारा गांधी चौक वार्ड क्रमांक 12 में स्थित खत्री गुरुद्वारा में महिलाओं हेतु विशाल स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही गायनेक जांच, अस्थि रोग, दंत व ओरल रोग, हीमोग्लोबिन की जांच एवं मधुमेह हेतु रक्त परीक्षण भी किया गया। इस विशाल शिविर में उपस्थित महिलाओं को महिला दिवस की बधाई देते हुए मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री राजेश कॉल ने कहा कि महिलाएं अक्सर अपनी जिम्मेदारियों के निर्वाहन में अपने स्वास्थ्य को अनदेखा कर देती हैं तथा यही बात कभी-कभी उनके स्वास्थ्य में बड़ी समस्या खड़ी कर देती हैं। किसीभी प्रकार की छोटी सी बुखार अथवा बीमारी को अनदेखा ना करें एवं तुरंत चिकित्सक के पास जाकर अपनी जांच करवाएं क्योंकि आप माताओं बहनों पर ही पूरे परिवार एवं समाज के सुचारू निर्वाहन का भार होता है इसी के चलते आप अपने आप को अनदेखा कर अपने परिवार की चिंता में अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा करती हैं। मेरा आप सभी से पुनः निवेदन है की अपनी देखभाल स्वयं करें। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ के पी श्रोती ने महिलाओं को स्वच्छता का महत्व समझाया । अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य एवं इस शिविर की प्रोजेक्ट चेयरमैन श्रीमती तसनीम मर्चेंट ने सभी बहनों से कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा इस निःशुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ही महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है। आप अपना स्वास्थ परीक्षण समय-समय पर कराती रहें, यदि कोई परेशानी ऐसे परीक्षण में आती हैं तो आगे की जांच हेतु आपको डॉक्टर परामर्श देते हैं उसका अनुसरण करें। प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ मनोज अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। शिविर में डॉ. नईमा नसीम, डॉ. प्रिया डोंगरे डॉ. मुफद्दल वोहरा, डॉ. रेहाना बोहरा डॉ. फराना ज़बीन, डॉ. नरेंद्र महाजन, डाक्टर मुशब्बर ताबिश आदि ने अपनी निशुल्क सेवाएं दी। इस शिविर में 300 से भी अधिक क्षेत्र की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरण की गई। शिविर को सफल बनाने में खत्री गुरुद्वारा तथा समिति अध्यक्ष जगदीश कपूर, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के डॉ अशोक गुप्ता, मोहम्मद मर्चेंट, रियाज अंसारी, कृष्ण गांधी, अत्ताउल्लाह खान, परवेज खान बहादुर, विजय सोनी, रजनी गट्टानी, मनसूर सेवक, डॉ रमेश चंद्र शर्मा धुआंधार, राजेंद्र सलूजा, राजेश भगत, डॉ. आरिफ खान का अमूल्य सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद मर्चेंट ने किया एवं मंसूर सेवक ने आभार माना।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.