रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
पेटलावद-भारत ओमान रिफाईनरीज एवं जीवन ज्योति अस्पताल मेघनगर के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम बावड़ी बरवेट तहसील पेटलावद मे दिनांक 6 मार्च 2020 शुक्रवार को ऋषि कुल आश्रम पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएग
।
शिविर में जीवन ज्योति अस्पताल मेघनगर के विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम जिसमे डॉ. मारकुस डामोर, डॉ.जय पाटीदार, डॉ.सि.मरिया जॉन, डॉ प्रेम प्रकाश तंवर ,डॉ जितेंद्र मंडलोई, डॉ. ईश्वर पाटीदार,डॉ शैलेश कचौले,डॉ. पूजा पाटीदार अपनी सेवाएं निशुल्क देंगे ,शिविर में समस्त प्रकार के ऑपरेशन योग्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा साथ ही हृदय रोग, चर्म रोग ,महिला संबंधित बीमारियों व हड्डी संबंधित बीमारियों एवं नेत्र संबंधी बीमारियों ,नाक ,कान व गला संबंधी बीमारियों की जांच व उपचार किया जाएगा।
हड्डी संबंधी बीमारियों के मरीजों को आवश्यकता अनुसार व्हील चेयर ,वॉकर ,छड़ी एवं नेत्र संबंधित मरीजों को चश्मों का नि:शुल्क वितरण किए जाएगा! सेवा ही संकल्प की संस्था जीवन ज्योति हॉस्पिटल ने अत्यधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु उक्त निशुल्क शिविर में पधारने का निवेदन किया है। उक्त जानकारी मेघनगर जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संचालक फादर पी.ए.थॉमस ने दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.