संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:
पन्ना जिला के शाहनगर में देशी-विदेशी शराब की दुकान हटाए जाने ओर पैकारी रोकने की मांग के चलते 18 गांवों में अबैध शराब विक्रय की सूची ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को सौंपी और थाना परिसर में जमकर नारेबाजी की गई।
मध्यप्रदेश में सरकार भले ही किसी की रही हो लेकिन ग्रामीण अंचलों में अबैध शराब विक्रय का मामला ग्रामीणों के लिए हमेशा परेशानी का सबब बनता रहा है। ताजा मामला पन्ना जिले के शाहनगर का है जहाँ अबैध शराब दुकानों और पैकारी से परेशान होकर ग्रामीणों ने पुलिस को आईना दिखाया है। शराबियों से परेशान इन
ग्रामीनों ने बाकायदा थाना पहुंच कर शाहनगर कस्बे के मध्य स्थित देशी-विदेसी शराब दुकानों को हटाये जाने और ठेकेदार और पुलिस की कथित सरपरस्ती में गांव-गांव में चल रही पैकारी का विरोध करते हुए थाना परिसर में जमकर नारेवाजी की साथ ही उन्होंने क्षेत्र के 18 गांव में अबैध शराब विक्रय की सूची ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को सौंपी। इस सूची में क्षेत्र में अबैध शराब विक्रय करने वालों के बाकायदा नाम भी उल्लखित किये गए हैं, आक्रोशित ग्रामीणों में महिलाएं भी शामिल थी जिन्होंने पुरुषों के साथ मिलकर थाना परिसर में जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा जिसके साथ-साथ क्षेत्र के 18 गांव की वो सूची भी सौंपी जहां जमकर अवैध शराब विक्रय की जाती है। ग्रामीणों में कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के नेतागण सामिल थे।
देशी और अंग्रेजी शराब की यह दुकानें आबादी के मध्य स्थित है जहाँ स्कूल और महिला बाल विकास सहित अन्य शास्कीय कार्यालय भी संचालित है जिसके विरोध में आधा सैकड़ों ग्रामीणजनों ने एक ज्ञापन पत्र थाना प्रभारी राहुल यादव को सौंपा। थाना प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा जिसके साथ-साथ क्षेत्र के 18 गांव की वो सूची भी सौंपी, जहां जमकर अवैध शराब विक्रय की जाती है। हम सब मिलकर पैकारी का विरोध करते हैं साथ ही इस विषय पर थाना प्रभारी शाहनगर राहुल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पत्र में स्थानीय दुकान को हटाए जाने सहित क्षेत्र में 18 गांवों में अवैध शराब दुकानें संचालित होने की जानकारी भी दी गयी है। हम आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.