ए.के. शर्मा, मथुरा/लखनऊ (यूपी), NIT:
मथुरा के भागवताचार्य देवकी नन्दन सहित 6 लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ और एससी एसटी एक्ट के मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर पत्रकार के घर में घुसकर पीटने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शांति सेवा धाम वृन्दावन स्थित आश्रम में एक युवती रहती थी, उसने देवकी नन्दन ठाकुर के भाई श्याम शुन्दर शर्मा के ऊपर 6 महीने तक डरा धमकाकर शारीरिक शोषण करने के आरोप का वीडियो बयान पत्रकार पुष्पेन्द्र आर्य निवासी राधा वेली थाना हाईवे को दिया जिसमें उसने अपने ऊपर हुए अत्याचार के बारे में बताया।
दर्ज मुकदमे के अनुसार जब इस वीडियो बयान के बारे में श्याम शुन्दर शर्मा को मालूम हुआ तो उसने पहले तो पत्रकार को लालच दिया और डराया धमकाया लेकिन जब पत्रकार नहीं माना तो 24 फरवरी की रात श्याम सुंदर, देवकी नन्दन, विजय, गजेन्दर और अमित सहित 6 लोगों के साथ मिलकर घर में घुसकर मारपीट करते हुए बाहर सड़क पर खींच लाए और बुरी तरीके से मारने लगे जिसे पड़ोसियों ने बड़ी मुश्किल से बचाया। पीड़ित पत्रकार ने बताया कि अगर पड़ोसी नहीं बचाते तो ये मुझे जान से मार देते साथ उन्होंने बताया कि इन लोगों ने मेरी बीवी के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की और आरोपी जान से मारने की धमकी देते और धमकाते हुए फरार हो गए।
पुलिस ने इस मामले की घटना को 27 फरवरी को दर्ज किया है।
27 फरवरी के दिन पुष्पेन्द्र आर्य में देवकी नन्दन सहित 6 लोगों के खिलाफ मारपीट एससी एसटी एक्ट में तहरीर दी है मुकदमा पंजीकृत कर लिया है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी: वरुण कुमार सीओ रिफाइनरी।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 6 महीने तक किया दुराचार
पलवल की रहने वाली लड़की ने वीडियो में बताया है मैं 17 साल की थी, गुरुजी देवकीनंदन की शिष्य बनकर मंदिर में रह रही थी, गुरु जी के भाई श्याम शुन्दर शर्मा ने अपने फ्लैट में रखकर मुझे डरा धमका कर मेरे साथ 6 महीने तक दुराचार किया, उन्होंने धमकाया कि फ्लेट से निकल कर गयी तो मार दी जायेगी, बड़ी मुश्किल से मैं निकल कर यह बता रही हूं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.