अंकित तिवारी, ब्यूरो चीफ, प्रयागराज (यूपी), NIT:
शनिवार को प्रयागराज आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को काला झण्डा दिखाने के आरोप में पकड़े गए पाँच सपाईयों सौरभ यादव रामा, मोहित यादव गाँधी, बब्लू रावत, अभिशेक यादव व अतुल सिंह को आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। उन पर धारा ४७,१४८,३३२,३५३, ५०४,५०६,१८३,३५२,१५३ए,५०५-१बी, ४१९,४२०, ४६७,४७८,४७१ लगाते हुए उनकी बेल खारिज करते हुए जेल भेज दिया गया।
समाजवादी पार्टी के महानगर मीढिया प्रभारी सैय्यद मो०अस्करी ने बताया की शनिवार को तीन सपाईयों को प्रधानमंत्री को काला झण्डा दिखाने के आरोप में सभा स्थल से पकड़ा गया था तो वहीं देर रात अभिषेक यादव व अतुल सिंह को पुलिस के अधिकारीयों ने फोन कर चाय पीने को बुलाया और उन्हें भी काला झण्डा दिखाने के आरोप में पाबन्द कर दिया। सपाईयों को छूड़ाने के लिए अधिवक्ता व महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, अधिवक्ता रविन्द्र यादव रवि, अधिवक्ता रोहित यादव, दान बहादुर मधुर, सैय्यद मो० अस्करी, पप्पू पासी सहित गिरफ्तार सपा कार्यकर्ताओं के परिवारीजन व बड़ी संख्या में लोग कचैहरी में डटे रहे। मजिस्ट्रेट ने पाँचों आरोपीयों की बेल नामंज़ूर करते हुए सभी को जेल भेज दिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.