राज्य तथा जिला शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार फिल्मांकन टीम द्वारा चयनित शालाओं में सफलता की कहानी का किया गया फिल्मांकन | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

राज्य तथा जिला शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार फिल्मांकन टीम द्वारा चयनित शालाओं में सफलता की कहानी का किया गया फिल्मांकन | New India Times

शनिवार 29 फरवरी को राज्य तथा जिला शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार फिल्मांकन टीम के द्वारा चयनित माडल शाला मा. वि. तथा प्राथमिक विद्यालय रायपुरीया में शाला सफलता की कहानी का फिल्मांकन किया गया।
टीम द्वारा शाला का बाला कार्य, नवाचार ,टी.एल.एम., वृक्षारोपण, बाल – सभा, प्रार्थना सभा तथा जन सहयोग से प्राप्त सामग्री का फिल्मांकन किया गया।

राज्य तथा जिला शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार फिल्मांकन टीम द्वारा चयनित शालाओं में सफलता की कहानी का किया गया फिल्मांकन | New India Times

मा. वि. के प्रधान अध्यापक श्री सरदारसिंह डाबर तथा प्राथमिक विद्यालय रायपुरीया के प्रधान अध्यापक श्री अरविंद जोशी द्वारा शाला विकास पर विस्तार से बताया गया जिसका टीम द्वारा फिल्मांकन किया।
प्रा. वि. के बच्चों के द्वारा टी. एल. एम. का उपयोग करके हूए पाठ का प्रस्तुतिकरण किया जिसका भी फिल्मांकन किया गया।
फिल्मांकन के समय बी.आर.सी. श्री अचाले, जनशिक्षक श्री सोहनसिंह शेखावत, श्री ऱाधे्याम मोर्य ,शाला शिक्षक एस.एस. जोशी, श्री मती रचना ठाकुर, ओमप्रकाश पाटीदार, महेशचन्द्र राठौड़, बाल-केबिनेट के सदस्य तथा छात्र- छात्राएँ उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी अरविंद जोशी द्वारा दी गई है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading