अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:
आगामी त्यौहार एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विभिन्न थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक व जन संवाद का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधी व गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
भोपाल शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं जनभागीदारी से सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने व आगामी त्यौहार होली के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीआईजी शहर श्री इरशाद वली के दिशा निर्देशन में आज थाना निशातपुरा क्षेत्र में जन संवाद आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार कौशल, एसडीएम श्री मनोज वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी बंधु, नागरिक गण, जनप्रतिनिधिगण, नगर रक्षा समिति के सदस्यगणों सहित 250 से 300 गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र सिंह चौहान ने जन संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने में आमजन के सहयोग बहुत ही जरूरी है। शहर में विभिन्न स्थानों/संस्थानों में जनभागीदारी से सीसीटीव्ही कैमरा लगाए जा रहे है, जिसके लिए भोपाल आई ऐप्प आरम्भ किया गया है, इसके अतिरिक्त अतिथि पोर्टल, mpecop आगामी त्यौहार के दौरान नगर/ग्राम रक्षा समिति को सक्रिय करने आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक सुझाव दिए गए। आगामी दिनों में होली का त्यौहार आ रहा है जिसे सद्भावना व भाई चारे के साथ मनाने हेतु अपील की गई। जन समस्याओं के साथ-साथ अन्य विषयों पर चर्चा की गई, उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रतिमाह जन संवाद आयोजित करने का सुझाव दिया गया एवं पुलिस की उक्त पहल की सराहना की।
इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था व आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों द्वारा जन संवाद आयोजित कर महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक सुझाव दिए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.