त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव द्वारा रसेना के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देवरी विधानसभा क्षेत्र में 2000 मेगा वाट का सोलर प्लांट स्थापित होगा और एक करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, चरखा प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिदिन 450 लोगों को रोजगार मिलेगा।

ग्राम रसेना में एलईडी एवं ट्यूबलाइट का वितरण कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव एवं उनकी भाभी श्रीमती मीरा यादव द्वारा किया गया। मीरा यादव ने कहा कि देवरी विधानसभा क्षेत्र अब सबसे विकसित क्षेत्र में एक होगा इसके लिए कैबिनेट मंत्री द्वारा पूरी कार्ययोजना तैयार की गई है, 10 रुपये में हर घर में एलईडी प्रदान की जा रही है। 400 करोड़ की लागत से नल जल योजना के माध्यम से हर घर पानी की सप्लाई बांधों के माध्यम से की जाएगी। देवरी विधानसभा क्षेत्र का ऐसा कोई भी जगह नहीं होगा जहां पानी ना पहुंचे, नई बांधों के निर्माण के लिए योजना प्रस्तावित है जिसमें भदभदा, दोना, बेरसला बांध रसेना सहित अन्य गांवों में नहर के माध्यम से खेतों में सिंचाई की जाएगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.