राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में वार्षिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. हेमलता रिछारिया ने की। क्रीड़ा अधिकारी अभिषेक गोयल द्वारा वार्षिक खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तत्पष्चात् वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम महाविद्यालय में सम्मन्न किए गए। जिसमें प्रमुख रूप से गोला फेंक, लम्बी कूद, कुर्सी दौड़, बैडमिंटन, शतरंज एवं कैरम आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, साथ ही साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें फेंसी ड्रेस, थाली सजाओ प्रतियोगिता, मेंहदी, एकल गायन, रंगोली आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन सभी विधाओं में विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय स्टाॅफ द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। प्रतियोगिताओं के दौरान महाविद्यालय की प्रतिभाएं निखर कर आईं। समापन सत्र मंे महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. हेमलता रिछारिया ने महाविद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. अलका पुष्पा निषा ने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर डाॅ. ओ.पी. दुबे, डाॅ. जी.आर. चैहान, ए.के. नेमा, डाॅ. ओमना सेनानी, डाॅ. कलम सिंह डुडवे, शिवलाल अहिरवार, जयपाल विष्वकर्मा, भगवत सिंह पटेल, मो. कलीम, धर्मेन्द्र अलावा, कु. मनीष शर्मा, डाॅ. आशी षजैन, डाॅ. त्रिवेन्द्र पाठक, डाॅ. महेन्द्र चैरसिया, डाॅ. अनामिका पाठक, श्रीमती ज्योति तिवारी, विनोद सोनी, प्रेमनारायण साहू, कलीम खान, रमेष चैधरी, श्रीमती वंदना साहू, गगन खत्री, पंकज प्रजापति, अबरार खान, विनोद ताम्रकार, अरविन्द सेन, गुलाब, नीतेश, प्रेमशंकर साहू सहित महाविद्यालय परिवार एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.