अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल क्राइम ब्रांच ने 35 किलो गांजा एवं इंडिगो कार सहित दो तस्करों को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्राइम ब्रांच भोपाल को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक अयोध्या बायपास रोड़, टनाटन ढाबे के पास इंडिगो कार क्रमांक MP04 CM4384 से खड़े हैं जो कि संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। तत्काल मौके पर पहुंच कर क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताये गये हुलिए के आधार पर पकड़ कर जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 35 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने अपना नाम व निवासी शाहरूख हुसैन पिता मोहम्मद हुसैन, उम्र- 26 वर्ष, निवासी- ग्राम प्रतापगढ़, तहसील- सिलवानी जिला रायसेन व अनस खान पिता स्व0 नईम खान, उम्र- 24 वर्ष, निवासी- वार्ड न0 01, म0न0 261, अब्बास नगर, गोंदरमउ, गांधीनगर, भोपाल का होना बताया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की अप0क्र0 53/20, धारा – 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.