शहजाद खान, बाग ( मध्यप्रदेश ), NIT; शनिवार दोपहर को बाग पुलीस थाने पर एसडीओपी प्रियंका डुडवे और थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवारिया के समक्ष आने वाले 12 तारीख सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर नगर की शांती समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के बारे में विस्तार से सलाम खान ने जानकारी दी। वही नगर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सभी ने अपने विचार रखे और सरपंच को लगने वाली दुकानों को सकडी लगाने के लिये प्रयास करने के निर्देश दीये गये। एसडीओपी डुडवे ने सभी को शांती पूर्वक से पर्व मनाने की अपील की और रही बात ट्रैफिक व्यवस्था की तो सभी मिल बैठकर हल करें और दुकानदारों को शांती से समझा कर सकडी दुकाने लगाने की विनती करें ताकी कुछ हद तक इस समस्या से निजात मिल सके।जुलूस के दौरान बहुत ट्राफिक जाम होता है ।वहीं ग्राम पंचायत सरपंच पति विकास डावर और उप सरपंच दिनेश झवर ने बताया की हमने सडक पर लगने वाले मटन मार्केट की दुकानों के लिये मटन मार्केट गांव बहार कर दिया है। दुकानदारों को बाईपास में तालाब के वहां दुकानों के लिये जगह अलाट कर दी गई है, जिसमें सभी दुकानदारों को एकृतित करके दुकानें दे दी जायेगी। कई वर्षों से इसके लिये मशक्कत चल रही थी। भाजपा के वरिष्ठ नेता शयाम सुन्दर ने इसी बात पर कहा कि आज भी कई दुकानें वहां जाने को तैय्यार नहीं हैं। इस पर टीआई सहाब ने कहा एक दिन सबको यहां बुलाकर समझा दिया जायेगा। इस बैठक में कई समाज के अध्यक्ष, नेता, पत्रकार अंर नगर के गणमान्य नागरिक उपस्तिथ थे। जुलूस निकालने के लिये मुस्लिम समाज द्वारा एसडीऐपी साहब से डीजे की प्रमीशन मांगी गई, जिस पर एसडीओपी ने कहा कि डिजे पर प्रतिबंध है, इसलिए इसकी प्रमीशन नहीं मिलेगी, आप बेंड बजा सकते हैं, क्योंकि डिजे से ज्यादा हुडदंग होती है। शांती से पर्व मनाओ। उस दिन सोमवार छुट्टी होने से थोडा जुलूस जल्दी चालु कर के समापन करने का प्रयास करें। अंत में नायब तहसीलदार सहाब आये जिन्होनें अपना परिचय देकर सबका परिचय लिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.