अंकित तिवारी, मुजफ्फर नगर/लखनऊ (यूपी), NIT:
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आवास पर आज चिकित्सकों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेशभर से सभी जनपदों से चिकित्सकों ने भाग लिया। सम्मेलन में सर्वसम्मति से भारतीय किसान यूनियन के चिकित्सा प्रकोष्ठ का गठन किया गया। चिकित्सा प्रकोष्ठ गठन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसान भाईयों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एवं किसान यूनियन द्वारा आयोजित आन्दोलनों में भाग लेने वाले किसानों को आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। सम्मेलन की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता/चिकित्सा प्रकोष्ठ के संरक्षक चौधरी राकेश टिकैत जी ने की। चिकित्सा प्रकोष्ठ की घोषणा करते हुए चौधरी राकेश टिकैत ने डाॅ ओमपाल सिंह को चिकित्सा प्रकोष के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि चिकित्सकों के संगठन में जुड़ने से गांव-गरीब-किसान का लाभ होगा। चौधरी टिकैत ने कहा कि आज जो चिकित्सक आये हैं उनमें से अधिकतर सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हैं। इससे सरकारी योजनाओं को गांव तक ले जाने में लाभ होगा। चौ0 टिकैत ने कहा कि आज भी आम बिमारियों में आप लोग ही प्रभावी हैं। आज के इस दौर में भी गली-मौहल्लें में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर सस्ते से सस्ता इलाज करते हैं। आप लोगों के जुड़ने से स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से भी ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन करने में मदद होगी। चौ0 टिकैत साहब ने सभी जनपदों से पधारें चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।
डाॅ ओमपाल सिंह ने कहा कि काफी गम्भीर बीमारियों में सरकार द्वारा खानपान पर भी खर्च किया जाता है जिसकी जानकारी अभी समाज में नहीं है। हम सभी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में लागू कराने का प्रयास करेंगे।
डाॅ ओमपाल सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए डाॅ के0पी0 उपाध्याय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीधर द्विवेदी उपाध्यक्ष, सहदेव आर्य उपाघ्यक्ष, सतेन्द्र सिंह महासचिव, संदीप शर्मा सचिव, विनोद कुमार उपसचिव, बिजेन्द्र सिंह बेनीवाल कोषाध्यक्ष, वाई0पी0 सिंह आय-व्यय निरीक्षक तथा सदस्य कार्यकारिणी में यशवीर तोमर, राजेश त्रिवेदी, धर्मवीर सिंह, ओम कुमार, पहलसिंह, जीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी, प्रवेन्द्र मलिक, हरि ओम शर्मा, सुरेश चन्द शर्मा व विशेष आमंत्रित सदस्य में डाॅ एम0 आर0 मलिक पूर्व महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थय उत्तर प्रदेश, डाॅ वाई0पी0 सिंह पूर्व सी0एम0ओ0 मुजफ्फरनगर मनोनीत किए गए। इस अवसर पर जनपद मुजफ्फरनगर कार्यकारिणी एवं नगर कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिला कार्यकारिणी में सहदेव सिंह आर्य अध्यक्ष, सोकी अहमद उपाघ्यक्ष, जावेद अहमद महासचिव, हाजी अमीर काजिम सचिव, महबूब अली प्रचार सचिव, शहजाद राणा संगठन सचिव, नेत्रपाल आय-व्यय निरीक्षक, जीत सिंह तोमर कोषाध्यक्ष, महीपाल सिंह प्रेस प्रवक्ता सदस्य कार्यकारिणी प्रीतम सिंह, कययूम सैफी, जसवीर सिंह, मुकेश राजपूत, रामनिवास शर्मा, गोपाल शर्मा, सतीश गोयम, सुभाष आर्य, धर्मवीर सिंह पुण्डीर, ऋषिपाल सिंह, वीर सिंह, सुलेमान मनोनीत किए गए तथा नगर कार्यकारिणी मुजफ्फरनगर में सुरेन्द्र सिंह रधुवंशी अध्यक्ष, मुकेश चन्द्र सैनी उपाध्यक्ष, शिमलेश कुमार महासचिव, सतवीर सैनी सचिव सदस्य कार्यकारिणी नीता सैनी, ब्रजपाल सिंह वर्मा, ओंकार सिंह राठी, नीरज कश्यप मनोनीत किए गए।
सम्मेलन में बनारस से डा0 के0पी0 उपाध्याय, प्रयागराज से डा0 श्रीधर द्विवेदी, आगरा से वाई0पी0 सिंह, बागपत से डा0 यशवीर तोमर, सहारनपुर से डा0 सुरेश चन्द शर्मा, डा0 विनोद, डा0 राजेश कुमार, अलीगढ़ से डा0 पहल सिंह, हाथरस से डा0 राजेश त्रिवेदी, बदायुँ से डा0 दिनेश शर्मा आदि ने भाग लिया।
सम्मेलन को डा0 सतेन्द्र सिंह, डा0 जीत सिंह तोमर, डा0 बिजेन्द्र सिंह बेनीवाल, डा0 के0पी0 उपाध्याय, डा0 श्रीधर द्विवेदी, डा0 सोकी अहमद ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता चौ0 राकेश टिकैत व संचालन डा0 सहदेव सिंह आर्य ने किया। सम्मेलन में लगभग 200 चिकित्सक उपस्थित रहे।
यह जानकारी भाकियू मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने दी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.