विधायक रामबाई ने भरी सभा में भ्रष्ठ अधिकारियों से मंगवाई माफी, रिश्वत के 5 लाख 90 हज़ार रुपये दिलाये वापस | New India Times

इम्तियाज़ चिश्ती, ब्यूरो चीफ, दमोह (मप्र), NIT:

विधायक रामबाई ने भरी सभा में भ्रष्ठ अधिकारियों से मंगवाई माफी, रिश्वत के 5 लाख 90 हज़ार रुपये दिलाये वापस | New India Times

पथरिया की तेज तर्रार विधायक रामबाई परिहार ने पथरिया नगर परिषद में जमकर हुई भ्र्ष्टाचार का खुलासा करके इलाके के लोगों में अपना नया विश्वास कायम कर लिया। मामला दमोह जिले के पथरिया विधानसभा का है जहाँ नगरपालिका परिषद में लगे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित करने के ऐवज में बड़ा भ्रष्टाचार कर अधिकारियों ने मिली भगत से किसी कार्यमचारी से 30  हज़ार तो किसी से 15 हज़ार की रिश्वत ली थी, जब कार्यमचारी नियमित नहीं हुए तो मामला विधायक रामबाई के सामने आया फिर क्या था जो हुआ सो तमाशा सबने देखा। जिसने भी पथरिया के नगरपरिषद के समस्या निवारण शिविर में देखा देखता ही रह गया जो किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं था। असल जिंदगी के पर्दे की नायिका पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार जो अपने दबंग अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं, विधायक के इलाके में दूरदूर तक कोई भी सरकारी मुलाज़िम या अधिकारी भ्र्ष्टाचार नहीं कर सकता, अगर किसी ने भूल से भी रिश्वत ले ली समझो उसको भरी सभा में ज़लील होना ही पड़ेगा और हुआ भी यही।

विधायक रामबाई ने भरी सभा में भ्रष्ठ अधिकारियों से मंगवाई माफी, रिश्वत के 5 लाख 90 हज़ार रुपये दिलाये वापस | New India Times

दरअसल दो दिन पहले पथरिया नगर परिषद में जन समस्या निवारण कार्यक्रम आयोजित हुआ था जहाँ विधायक रामबाई परिहार पहुंच गईं, लोगों ने विधायक से पथरिया नगर परिषद में हुए भ्र्ष्टाचार और रिश्वत लेकर नियमित करने की बात कही जिसमें उपस्थित कर्मचारियों ने साफ बताया कि नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा पीएचई विभाग के 14कर्मचारियों से 30-30 हज़ार रुपये एवं 9 सफाई कर्मचारियों में किसी से 30 हज़ार तो किसी से 15 हज़ार ले लिए गए थे नियमितीकरण कराने के नाम पर उसके बाद भी किसी को नियमित नहीं किया गया। आक्रोशित कर्मचारियों ने पथरिया विधायक से इस बात की शिकायत की, जब रामबाई को जानकारी लगी तो पहले तो भरी सभा मे मंच से ही विधायक ने भ्रष्ट अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और दो दिन में पैसे वापस देने का अल्टीमेटम दे दिया जिसे सबने देखा। दो दिन बाद पथरिया विधायक द्वारा नियमितीकरण की एवज में लिए गए कुल 5 लाख 90 हज़ार कर्मचारियों को वापस दिलाए इतना ही नहीं भरी परिषद की बैठक में भ्रष्ट  अधिकारियों को आगे से ऐसी गलती ना दोहराने की हिदायत के साथ साथ पानी का गिलास हाथ में लेकर गंगाजल समझकर अधिकारियों को शपथ दिला दी। इसके अलावा पीएचई विभाग के दरोगा कलीम खान को पद से हटाकर गिरधारी पटेल को पीएचई विभाग का जिम्मेदार बना दिया गया।

विधायक रामबाई ने भरी सभा में भ्रष्ठ अधिकारियों से मंगवाई माफी, रिश्वत के 5 लाख 90 हज़ार रुपये दिलाये वापस | New India Times

विधायक रामबाई भले ही पथरिया विधानसभा से ताल्लुक रखतीं हो लेकिन दमोह जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र की जनता का भरोसा बनकर उभरी हैं, इस बात को हर कोई भली भाँति जानता है और मानता है। विधायक रामबाई यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मेरे नाम को बदनाम किया जा रहा है लेकिन नगर परिषद द्वारा अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री योजना का भरपूर लाभ दिया गया जबकि गरीब तबके के लोग आज भी आवास के लिए भटक रहे हैं और दूसरी तरफ दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों से 30-30 हजार रुपए लिए, कई कर्मचारी पैसे दे चुके हैं उसके बाद भी अभी तक परमानेंट नहीं किया गया और आज तक उन पैसों का अता पता नहीं, जिन लोगों ने पैसे लिए थे विधायक ने उनको मंच पर बुलाया भरी सभा में और पैसों को 2 दिन की मोहलत देते हुए वापस करने का बोला था फिर क्या दो दिन बीत जाने के बाद विधायक ने संज्ञान में लेते हुए संबंधित व्यक्तियों से तत्काल कर्मचारियों के रुपए लौटाने का आदेश दिया था जिसपर नगर पालिका परिषद पथरिया के कर्मचारियों से ली गई राशि विधायक की उपस्थिति में वापस की गई और  अपने अपराध की क्षमा याचना करते हुए हाथ में  गंगाजल लेकर सभी के सामने शपथ दिलाई की आगे से ऐसा नही करेंगे। प्रत्येक कर्मचारियों से बात करते हुए सभी की राशि वापस कराई गई। बताया जाता है कि जनता जब हर तरह से परेशान होती है तो सीधे रामबाई की शरण में पहुंच जाती है और फिर मिलता है उसे न्याय, इसलिए तो कहते हैं कि इलाका किसी का भी हो सिक्का तो रामबाई का ही चलेगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading