अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:
बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव में रविवार को अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 109 वां बार्षिक महाधिवेशन कहलगांव में सफल बनाने हेतु महाधिवेशन स्थल रामनगर बन्दरा बगीचा में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता आनंदी दास ने किया। जब की बैठक का संचालन राजेंद्र प्रसाद महतो ने किया।
संतमत सत्संग का 109 वां वार्षिक महाधिवेशन धूमधाम से होने एवं यादगार बनाने के लिए सभी संतमत सत्संग प्रेमी एकजुट होकर रविवार को महाधिवेशन स्थल पर बैठक करते हुए भव्यमंच और पंडाल के निर्माण कार्य प्रारंभ किया।
अधिवेशन में प्रदर्शनी एवं पूछताछ केंद्र हेतु कई स्टॉल लगाए जाएंगे। स्टाल का भी जगह चिन्हित किया गया। महाधिवेशन स्थल पर जाने के लिए कई प्रवेश द्वार लगाए जाएंगे।
बैठक में प्रवीण कुमार राणा, मुखिया ललिता देवी, ड० एन के जयसवाल, गौतम कुमार चौधरी, मनमोहन झा, अंजनी कुमार, चंदन कुमार निराला, जयकांत कपरी, अर्जुन मंडल, तुलसी मंडल, अंबिका मंडल, जयप्रकाश महलदार, गोविंद प्रसाद मंडल, प्रभाष कुमार, विनोद यादव, मनोज मंडल, जगदीश यादव, निशिकांत सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजकुमार शर्मा, श्यामसुंदर भगत, सत्यनारायण यादव, निलेश कुमार के अलावे दर्जनों सत्संग प्रेमी उपस्थित हुए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.