फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; सहकारिता मंत्री उत्तर प्रदेश श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जनपद में राजकीय पालीटेक्निक परिसर में राज्य योजना (प्राविधिक शिक्षा) अन्तर्गत राजकीय महिला पालीटेक्निक कालेज बनाये जाने के कार्य का शिलान्यास किया। जनपद में बनने वाले राजकीय महिला पालीटेक्निक कालेज का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा किया जायेगा जिसकी कुल अनुमानित लागत 1473.73 लाख रूपये होगी। राजकीय महिला पालीटेक्निक कालेज के शिलान्यास अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने कहा कि बहराइच में राजकीय महिला पालिटेक्निक कालेज की स्थापना होने से न ही इस जनपद के बल्कि आस-पास के कई जनपदों के बालिकाओं को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की स्थापना हो जाने से तकनीकी शिक्षा के लिए जनपद की बालिकाओं को दूसरे शहर जाकर शिक्षा प्राप्त करने की आवश्यक्ता नहीं रहेगी। श्री वर्मा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि राजकीय महिला पालीटेक्निक बन जाने से बालिकाएं अच्छी गुणवत्ता की तकनीकि शिक्षा प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करेंगी।
मा. मंत्री सहकारिता श्री वर्मा ने कहा कि बहराइच जैसे पिछड़े जनपद के लिए राजकीय महिला पालीटेक्निक कालेज का शिलान्यास एक ऐतिहासिक पल है। जनपद में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में यह विद्यालय मील का पत्थर साबित होगा। श्री वर्मा ने कहा कि देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का यह सन्देश कि ‘‘न बैठूंगा और न बैठने दूॅगा’’ व ‘‘न सोऊंगा और न सोने दूंगा’’ का तात्पर्य यह है कि सभी जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि जनपद, प्रदेश व देश के विकास में जन-मन के साथ जुट जायें ताकि यह भारत देश दिन दूना और चैगुना तरक्की कर संसार के अग्रणी देशों की सूची में सर्वोच्च स्थान अर्जित कर सके। मा. मंत्री श्री वर्मा ने कार्यदायी संसथा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालय के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा कार्य को समय से पूर्ण करायें। कार्यदायी संस्था के अधि.अभि. अखिलेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जनपद बहराइच में राज्य योजना (प्राविधिक शिक्षा) अन्तर्गत बनने वाले राजकीय महिला पालीटेक्निक की कुल स्वीकृत लागत 1473.43 लाख़ रूपये होगी जिसमें प्रथम किस्त के रूप में रू. 589.37 लाख अवमुक्त कर दी गयी है। जिसमें प्रशासनिक भवन (जी$1), वर्कशाप, 60 छात्राओं के लिए छात्रावास (जी$1), प्रधानाचार्य आवास, टाईप 1 आवास, टाईप 2 आवास बनाया जायेगा। श्री वर्मा ने बताया कि यह कार्य लगभग 02 वर्ष में पूर्ण हो जायेगा।
शिलान्यास अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, कार्यदायी संस्था प्रबन्ध निदेशक राजीव यादव व अधि.अभि. अखिलेश कुमार शुक्ला, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम पंकज कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विजय शंकर मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.