सलमान चिश्ती, रायबरेली ( यूपी ), NIT; जनसेवा फाउंडेशन कार्यालय में हुआ आधार कार्ड वर्कशॉप का आयोजन | New India Times​आधार कार्ड वर्कशॉप का आयोजन जनसेवा फाउंडेशन कार्यालय दरियापुर चौराहा रायबरेली में आयोजित की गई। जिसमें जिला प्रबन्धक विपिन सिंह ने सभी लोगों को संकल्प दिलाया कि आप लोग नए आधार एनरोलमेंट का पैसा नही लेंगे और यदि आपके आस -पास कोई पैसा लेता है तो तत्काल उसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से करें। सीएससी के नाम को कुछ प्राइवेट कम्पनियां बदनाम कर रही हैं। किन्तु अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आप सब सीएससी आधार संचालक इस बात का ध्यान रखें कि यदि किसी अन्य आधार ऑपरेटर अथवा एजेन्सी के द्वारा ग्रामीण नागरिकों से आधार नामांकन के नाम पर अवैध धन वसूला जा रहा है तो आप तत्काल अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए जिला प्रशासन अथवा नजदीकी थानेदार को तत्काल सूचित करें। जिला प्रबन्धक अभय शंकर दुबे ने कहा कि हमारे सी. एस. सी. आधार संचालक न भ्रष्टाचार करेंगे और न अन्य किसी को करने देंगे। इस कार्य में मीडिया और प्रशासन भी सहयोग करे। जिला महामंत्री सौरभ सिंह ने सी0 एस0 सी0 की अन्य सेवाओं प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता, वाई फाई चौपाल, फसल बीमा, वाहन बीमा, जीवन प्रमाण पत्र, बिजली बिल, पासपोर्ट, पैन कार्ड व अन्य सरकारी सेवाएं सी.एस.सी. क्रेन्द्र से सुनियोजित शुल्क में प्राप्त कर सकते हैं। जिला महासचिव बृजेश सिंह ने उपस्थित संचालकों से अपील की कि यूआईडी के नियमों का पालन करते हुए आप आधार नामांकन करिये एवं सन्शोधन व ई आधार प्रिन्ट हेतु मानक शुल्क ले सकते हैं। यदि आप किसी गलत गतिविधि मे संलिप्त पाये गये तो आधार अधिनियम 2016 के तहत आप पर कानूनी कार्यवाही एवं जुर्माना अथवा दोनों हो सकता है। इस दशा में सी.एस.सी. या जन सेवा फाउन्डेशन आप की कोई मदद नही कर पायेगा। जिला अध्यक्ष नीरज सिंह ने आये हुए सभी क्रेन्द्र संचालकों को डिजिटलीकरण को आगे बढ़ाने का आवहन किया और नकदरहित लेन-देन को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर सी.एस.सी. जिला उपप्रबन्धक रोहित कुशवाहा, गनेश प्रताप सिंह, उदय भान मौर्य, विष्णु सोनी, विवेक सिंह , मनकेश मौर्या, सन्दीप कौशल, राजेन्द्र जायसवाल, शुभम यादव, करूनेश किशोर, देवेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों आधार संचालक उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष नीरज मौर्या ने किया एवं समापन अवसर पर राष्ट्रगान कराया गया और सबके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading