मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

कई बैंकों की यूनियन के संयुक्त आह्वान पर शुक्रवार 31 जनवरी 2020 से समस्त बैंकों के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में हड़ताल पर रहे हैं। बैंक कर्मचारियों की यह राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल उनकी अनेकों यूनियन के संयुक्त घोषणा पर आज शनिवार 1 फरवरी 2020 को भी जारी रहेगी। इस तरह दो दिवसीय हड़ताल के बाद तीसरे दिन 2 फ़रवरी 2020 रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने से बैंक बंद रहेंगे। इस प्रकार दो दिवसीय हड़ताल और एक दिवसीय साप्ताहिक अवकाश, इस प्रकार 3 दिन बैंकों के बंद रहने से जहां करोड़ों का व्यापार प्रभावित हो रहा है वहीं गरीब जनता को भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक ऑफ इंडिया बुरहानपुर की राजस्थान भवन शाखा के वरिष्ठ अधिकारी और बैंकों की यूनियन के लीडर माणकचंद मोरे के अनुसार अगर सरकार बैंक कर्मचारियों की लंबित मांगों को स्वीकार नहीं करती है तो आगामी मार्च की 11, 12, 13 तारीख को पुन: तीन दिवसीय हड़ताल होगी। उसके पश्चात भी यदि लंबित मांगों का निराकरण नहीं होता है तो 1 अप्रैल 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल हो सकती है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.