अतिश दीपंकर ,पटना (बिहार), NIT; बिहार के भागलपुर जिला के घोघा थाना क्षेत्र के पन्नूचक गांव के समीप ट्रक और ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर हो गई। पत्थर लदा ट्रक के साथ छर्री लदा ट्रैक्टर लगभग 20 मीटर तक घसीटता चला गया जिससे ट्रैक्टर का ईंजन पलट गया जिसके नीचे दबकर ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान पीरपैती परसबन्ना निवासी नारायण मंडल के पुत्र सिन्टू मंडल (30) के रूप में की गई है।NH 80 पर वाहन चालकों द्वारा अत्यधिक गति से गाडी चलाना व एक दूसरे को ओवरटेक कर आगे निकलना आम बात है। जिसके कारण अक्सर गाड़ी अनियंत्रित हो जाया करती है, जो दुर्घटना का कारण बनती है। यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ। भारी पथ्तर लदा ट्रक BR11 S /7499 के पीछे से आ रही ट्रैक्टर BR10 GA/6637 ट्रक से आगे निकलने की होड़ में ट्रक को ओवरटेक टेक किया और खुद ट्रक में घसीटाते चला गया और दुर्घटना की शिकार हो गया। ट्रक एक खाई की ओर लुढ़कते चला गया तो ट्रैक्टर का इंजन पलट गया जिसके नीचे ट्रैक्टर ड्राइवर की दबकर मौत हो गई।
घटना की सुचना स्थानीय ग्रामीणों ने घोघा थाना को दी। घटना की सुचना पाकर घोघा थानाप्रभारी सुनील कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया।मृतक की पत्नी चंदन देवी, पिता नारायण मंडल व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक को सात वर्ष का पुत्र कुंदन व दो पुत्री लक्ष्मी (5) तथा प्रियंका (3) हैं।
- ससुराल में ही रहता था मृतक
मृतक के पिता नारायण मंडल ने बताया की सिन्टू लगभग आठ वर्षो से पक्कीसराय घोघा स्थित अपने ससुराल में रहकर ही अपना गुजर बसर करता था। साल में एक या दो बार परसबन्ना हम लोगों से मिलने जाया करता था।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.