झूठी शिकायत के आधार पर कलेक्टर द्वारा शिक्षक को निलंबित करने के खिलाफ जयस बैठा धरने पर | New India Times

रहीम शेरानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

झूठी शिकायत के आधार पर कलेक्टर द्वारा शिक्षक को निलंबित करने के खिलाफ जयस बैठा धरने पर | New India Times

राजनीतिक षड्यंत्र के तहत अलीराजपुर जिले के भाबरा तहसील के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ शिक्षक सज्जन सिंह जमरा और बसंत अजनार को झूठी शिकायत के आधार पर तत्काल निलंबित कर मध्य प्रदेश सिविल आचरण संहिता एवं 144 धारा का उल्लंघन करने के आधार पर अलीराजपुर कलेक्टर द्वारा निलंबित किया गया है। समाज में फैली कुरीतियों बुराइयों को कुप्रथा और हमारी आदिवासी समाज के संस्कृति सभ्यता को बचाने एवं समाज में जनजागृति के लिए तत्पर खड़े रहने वाले हमारे दोनों साथियों के साथ अन्याय किया जा रहा है जिसमें शासन-प्रशासन और राजनेता सम्मिलित रूप से सामाजिक कार्यकर्ताओं के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है।
हमारे साथियों के ऊपर गलत गंदी सोच और जयस संगठन को कमजोर करने के उद्देश्य से लगातार हमारे सामाजिक कार्यकर्ताओं और अधिकारी कर्मचारी पर पैसे राइट कर दबाव बनाया जा रहा है जिसके चलते जय आदिवासी युवा शक्ति द्वारा भाबरा एसडीएम का आज घेराव किया गया है और निलंबित दोनों शिक्षकों को तत्काल बहाल करने का ज्ञापन दिया गया परंतु एसडीएम द्वारा यह मेरे अधीन नहीं आता है यह कलेक्टर महोदया के पास पावर है बहाल कर सकते हैं यह कह कर बात को टालमटोल करने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम भी पीछे नहीं हटने वाले हैं तत्काल भूख आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
एसडीएम महोदय को सूचित कर दिया कि जब तक हमारे शिक्षकों का हल नहीं करते हैं तब तक हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे शाक्य समय आ गया है हमारे साथ हो रहे राजनीतिक दबाव और प्रशासनिक दबाव को मुंहतोड़ जवाब देने का क्योंकि हम सब कुछ नहीं सहन करते रहें तो हमें यूं ही मार दिया जाएगा।
अतः जय आदिवासी युवा शक्ति जयस अलीराजपुर सभी सामाजिक संगठनों से अपील करती है कि इस शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन और भूख आमरण अनशन में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर हमारे दोनों शिक्षकों को न्याय दिलाने में सहयोग प्रदान करें!


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading