मोहम्मद तारिक, भोपाल, NIT; खेल, खिलाड़ी, खेल-भावना जो सद्भावना, एकता-अखंडता के लिए I जिला, संभागीय, प्रदेश व राष्ट्रीय-स्तर के खेल भारतीय सभ्यता-संस्कृति का आदान-प्रदान और अंतर्राष्ट्रीय-स्तर पर तो खेल देश को पहचान दिलाते हैं !
- “भारतीय स्टेट बैंक (म.प्र.-छ.ग.) के बूढ़े हो गए खिलाड़ी खेल रहे बेरोजगार घूम रहे नौजवान”
बात की जा रही है खेलों के विकास सहित खेल, खिलाड़ी और खेलमैदान के सम्मान की जिन खिलाड़ियों ने नि:स्वार्थ अपना खून पसीना बहाकर अपने शहर प्रदेश और देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले उन खिलाड़ियों को क्यों नहीं उन्हें स्थाई रोजगार देकर उनका सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित करा जाए !
ज्ञातव्य रहे ! दिनांक 20 दिसंबर 2016 को विश्व शांति और मानवाधिकार पर आधारित अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय संगठनों से संबंधता प्राप्त गैर सरकारी संगठन “पीस इंडिया NGO MP” के प्रदेश अध्यक्ष मो. तारिक ने केंद्र-राज्य शासकीय अर्द्धशासकीय विभागों, निगम-मंडलों के (म.प्र. क्षेत्र) भोपाल स्थित समस्त विभागों में सूचना अधिकार अधिनियम 2005 (6) (1) के तहत कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर 5 बिंदुओं पर जानकारी की सत्य प्रतिलिपि चाही गई थी I जिसमें भा. स्टेट बैंक भोपाल स्थित प्रधान कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर जानकारी की सत्य प्रतिलिपि चाही गई थी I
भारतीय स्टेट बैंक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का प्रधान कार्यालय भोपाल के केंद्रीय जन सूचना अधिकारी एवं सहायक महा प्रबंधक ने जारी अपने पत्र परी/सूचना 325/ दिनांक 16 जनवरी 2017 मैं भी अपना निट्ठल्ला रवैया अपनाते हुए, नहीं दिया सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सही उत्तर और 5 में से 4 बिंदुओं की सत्य प्रतिलिपि देने से किया इनकार! जो बिल्कुल ठीक उसी तरह जिस तरह भारत हैवी इले. लिमिटेड भोपाल से संस्था ने किया था सवाल खिलाड़ियों की सूची उपलब्ध कराने भारत हैवी इले. लिमिटेड भोपाल के केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी ने दिया था सवाल का जवाब भारत हैवी इले. लिमिटेड भोपाल के 12 खेल मैदान अर्थात कही खेत की, सुनी खलियान की बात।भारतीय स्टेट बैंक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का प्रधान कार्यालय भोपाल के केंद्रीय जन सूचना अधिकारी एवं सहायक महाप्रबंधक ने 5 बिंदु में से 1 बिंदु का दिया जवाब जो वह भी अ-स्पष्ट है क्योंकि संस्था ने खिलाड़ियों की सूची योग्यता नियुक्ति दिनांक सहित मांगी गई थी ! नियुक्ति दिनांक से पुराने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य-आयु और नए खिलाड़ियों की नियुक्ति का पता चलता ! केंद्रीय जनसूचना अधिकारी एवं सहायक महाप्रबंधक ने अपने जवाब में जो खिलाड़ियों की सूची आवेदक को उपलब्ध कराई भारतीय स्टेट बैंक (म.प्र. और छ.ग.) शाखाओं में मात्र 88 खिलाड़ी समस्त खेलों के !
- “बड़ी नाइंसाफी है”
विश्व की सबसे बड़ी बैंकों में शामिल भारतीय स्टेट बैंक ! भारतीय स्टेट बैंक प्रधान कार्यालय भोपाल के अंतर्गत मध्यप्रदेश की 1220 शाखाएं और छत्तीसगढ़ की 420 शाखाएं = 1640 शाखा का अधिकार क्षेत्र अधिकार और शाखाओं में मात्र 88 खिलाड़ी समस्त खेलों के !
“Peace India NGO”
मैदान और खेल सामग्री मिलती रही मुफ्त में !
बूढ़े खिलाड़ी खेल रहे कौन लगाए आवाज !!
MTFC BHOPAL
“अब यह वैचारिक द्वंद आंदोलन बन के रहेगा”।
मो. तारिक (स्वतंत्र लेखक)
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.