साबिर खान, मथुरा/लखनऊ (यूपी), NIT:
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन के आर महाविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने सभी उपस्थित जनों को शपथ ग्रहण करवाई। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर संदेश देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभानी चाहिए और लोकतंत्र को अधिक सशक्त करने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए उन्होंने उपस्थित जनों से अपील करते हुए कहा कि वह मतदान करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें। इस अवसर पर डीएलएमटी मनीष दयाल को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मनीष दयाल महिला कल्याण के लिए विगत 24 वर्षों से कार्यरत संस्था सद्भावना मिशन का भी संचालन करते हैं, ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के मुख्य महासचिव के पद पर रहते हुए यातायात एवं सड़क सुरक्षा जन जागरूकता के लिए कार्य करते हैं और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई में विशेष रूप से सक्रिय हैं। डीएलएमटी एवं स्वीप मीडिया प्रभारी मनीष दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता साक्षरता अभियान निरंतर चल रहा है जिससे मतदाता अपने मत की शक्ति को पहचाने और मतदान करके एक सशक्त लोकतंत्र का निर्माण करें। अपर जिलाधिकारी बृजेश कुमार ने नवीन मतदाताओं को कहा कि वह लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने के साथ स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए निर्भीक होकर अपना मतदान करें। नगर मजिस्ट्रेट एवं स्वीप नोडल अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा की मतदाता भारतीय लोकतंत्र की जान है हम सभी को लोकतंत्र की रक्षा और देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाहन निष्ठा के साथ करना चाहिए।
मतदाता साक्षरता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम एवं विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनके विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप कोऑर्डिनेटर पल्लवी सिंह ने किया इस अवसर पर एडीओ दयाचंद्र राजोरिया, डाॅ रेखा चौहान, मोहितयादव, बृजेश, रामवीर, नाजिम, सुभाष, राजेश, रामदत्त गौड़, सुनीता अग्रवाल, डाॅ बबीता सिंह, डाॅ कविता कनौजिया, डाॅ निधि शर्मा, डाॅ रागिनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.