रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
71वां गणतंत्र दिवस आज 26 जनवरी को बड़े हर्षोल्लास के साथ मेघनगर के दशहरा मैदान पर मनाया गया।
नगर परिषद कार्यालय पर प्रातः 7:30 बजे मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास डावर द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
बस स्टैंड के पास बगीचे पर नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती आसमा मेहबूब द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
नगर के आजाद चौक पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नटवर बामनिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
अति प्राचीन मेघेश्वर महादेव शंकर मंदिर, रामदल अखाडा, सिलाई केंद्र इन तिनों जगहों पर हाजी जनाब इरफान शेरानी, आजाद मेडिकल के संचालक द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
लोकप्रिय समाजसेवी कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन उर्फ पप्पू भैया के कार्यालय पर लोकप्रिय विधायक वीर सिंग भूरिया एवं पप्पू भैया के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
पुलिस थाना मेघनगर पर थाना प्रभारी श्रीमती कौशल्या चौहान द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
मेघनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर शेलेक्सी वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
पत्रकार संघ कार्यालय पर भारतीय पत्रकार संघ के नगर अध्यक्ष दशरथ सिंह कट्ठा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला प्रेम भाबोर द्वारा किया गया।
उसके पश्चात संस्कृतिक कार्यक्रम रंगारंग प्रस्तुति देश भक्ति के एक से बढ़कर एक तरानों पर स्कूली बच्चों ने प्रस्तुतियां दीं तो सदन तालियों से गूंज रहा था।
1. हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए।
2. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ये आवाज है एक फौजी शहीद की,
3. गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल,
4. सरदार वल्लभभाई पटेल का राष्ट्रीय प्रेम और झाबुआ जिले की आदिवासी संस्कृति पर भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया तो दर्शक बने अतिथियों ने भी दांतों तले उंगलियां दबाई हंसी ठहाको के बिच लगातार 2 घंटे तक चला कार्यक्रम बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए अतिथियों पत्रकारों व समाजसेवियों ने उपहार स्वरूप राशि भी बच्चों को भेंट की।
इसी के चलते स्टेज पर अनुविभागीय अधिकारी श्री पराग जैन ने पत्रकारों का भी सम्मान किया। पत्रकार निलेश भानपुरिया, अली असगर बोहरा, अमित भंडारी, जयेश झामर आदी पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य समारोह का सफल संचालन मनीष गिरधाणी, निलेश भानपुरिया द्वारा किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.