शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
थाना हनुमानगंज भोपाल में आवेदक संतोष वर्मा निवासी टीलाखेडी जिला रायसेन ने थाना आकर लिखित आवेदन देकर शिकायत किया कि उसके पहचान सबंधी दस्तावेज (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता परिचय पत्र) डियूटी पर जाते समय रायसेन बाजार में कंही गुम गये थे। उक्त गुमे हुये दस्तावेजों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा माई बाईक शो रूम कोहेफिजा, समृद्धी शो रूम न्यू इतवारा तथा यश शो सुजूकी शो रूम सिंधी कालोनी बैरिसया रोड भोपाल से रिलायंस कर्मिशिलय फाइनेंस, कैपिटल फायनेंस, एच.डी.एफ.सी. फाइनेंस, हीरो फिर्नकार्प फाइनेंस से अलग अलग दिनों में 3 सुजूकी एक्सेस मोपेड तथा एक हीरो आई स्मार्ट मोटर साईकल मेरे नाम पर फायनेंस करा लिये है जिसकी किस्त जमा नही होने से बैंको से नोटिस प्राप्त हो रहे है। उक्त प्रकार की शिकायते लगातार प्राप्त होने से अति. पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन आर्दश कटियार, पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल इरशाद वली के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक उत्तर क्षेत्र शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा गैंग की पतारसी कर विध
िवत कार्यवाही सबंधी निर्देश दिये गए।
उक्त तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक जोन -3
मनु व्यास के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक एस.पी अहरवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी हनुमानगंज महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा टीम तैयार की गई ।टीम द्वारा आवेदक की शिकायत जाँच के दौरान उक्त गैंग के आरोपियो की पहचान 1- मोह. खालिद पिता स्व. मोह. वसीर उम्र- 28 साल निवासी – मन.. 126 गली 03 नगर निगम कालोन कांग्रेस नगर काजी केम्प टीला जमालपुरा भोपाल, 2- रियाजउद्दीन पिता समशुद्दीन उम्र- 23 साल निवासी म. न.44 बाग मुफ्त साहब नकी टेंट हाऊस के पास शाहजहाबाद भोपाल, हाल- जुबेर भाई का मकान अख्तर भाई की बेकरी के पास पुतली घर भोपाल, 3- राहिल पिता रज्जाक निवासी अख्तर भाई की बेकरी के पास पुतली घर भोपाल तथा 4- खालिद फारूखी पिता मोह. अकील अहमद निवासी – नारियल खेडा भोपाल के रूप की गई। शिकायत जांच पश्चात आरोपीगण राहिल, खालिद, रियाज, खालिद फारूखी विरूद्ध अप क्र – 53/2020 धारा 403,419,420,120 बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना प्रकरण के आरोपी रियाजउद्दीन तथा मोह. खालिद को गिरफ्तार कर संतोष वर्मा के नाम पर फायनेंस कराकर उठाई गई 3 एक्सेस मोपेड जप्त की गई।
आरोपी राहिल तथा खालिद फारूखी फरार चल रहे है जिनकी शीध्र गिरफ्तार की जावेंगी। आरोपी मोह. खालिद का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पूछताछ जारी है , आरोपी राहिल की गिरफ्तारी होने पर कई अन्य मामलो का खुलासा होने की संभावना है ।
आरोपि
- मोह. खालिद पिता स्व. मोह. वसीर उम्र- 28 साल निवासी – मन.. 126 गली 03 नगर निगम कालोन कांग्रेस नगर काजी केम्प टीला जमालपुरा भोपाल
- रियाजउद्दीन पिता समशुद्दीन उम्र- 23 साल निवासी म. न.44 बाग मुफ्त साहब नकी टेंट हाऊस के पास शाहजहाबाद भोपाल । हाल- जुबेर भाई का मकान अख्तर भाई की बेकरी के पास पुतली घर भोपाल ।
- राहिल पिता रज्जाक निवासी अख्तर भाई की बेकरी के पास पुतली घर भोपाल
- खालिद फारूखी पिता मोह. अकील अहमद निवासी – नारियल खेडा भोपाल
(रिलायंस कर्मशियल फायनेंस का एजेट)
तरीका वारदात
प्रकरण का मुख्य आरोपी मोह. खालिद है । जो अपने पुराने दोस्त राहिल से काफी प्रभावित था । राहिल काफी समय से गाडी फायनेंस कराने का काम करता था । राहिल उक्त काम से काफी रूपये कमा लेता था और ठाठ बाठ से रहता था उसके ठाठ बाठ से प्रभावित होकर खालिद ने भी उक्त काम करना चाहा इसी दौरान खालिद को न्यू मार्केट क्षेत्र में फरियादी संतोष वर्मा के पहचान सबंधी दस्तावेज मिल गये। तो खालिद ने अपने दोस्त राहिल को उक्त दस्तावेज मिलने के सबंध में बताया । राहिल ने खालिद को बताया कि उक्त दस्तावेजो के आधार पर गाडी का फायेनंस हो जायेगा मैं तुम्हे बैंक का खाता चेक बुक मेरे मिलने वाले अभिषेक से दिला दूंगा। राहिल ने मोह. खालिद को एक्सीस बैंक इमामीगेट शाखा की चेक बुक दिलाई। उक्त चेक के आधार पर आरोपी मोह. खालिद ने अपने साथी रियाजउद्दीन को संतोष वर्मा के रूप में पेश कर वाहन के शो रूम मे काम करने वाले फायनेंस कंपनी के एजेंट से मिली भगत कर सर्वप्रथम समृद्धी शो रूम न्यू इतवारा से एक सुजूकी एक्सेस ,माई बाईक शो रूम कोहेफिजा से एक हीरो आई स्मार्ट मोटर साईकल, समृद्धी शो रूम न्यू इतवारा से पुनः एक सुजूकी एक्सेस तथा यश सुजूकी शो रूम बैरसिया रोड भोपाल से एक सुजूकी एक्सेस गाडी उठाई है और बिना रजिस्ट्रेशन कराये, बिना नबंर प्लेट के स्वंय चलाते थे।
प्रकरण मे जप्त वाहन का विवरण
- सुजूकी एक्सेस 125 मोपड बिना नबंर , रंग सिल्वर कीमती 72000 रू
- सुजूकी एक्सेस 125 मोपड बिना नबंर, रंग काला कीमती 73000 रू
- सुजूकी एक्सेस 125 मोपड बिना नबंर, रंग नीला कीमती 72700 रू
कुल कीमती – 2 लाख 17 हजार 700 रूपयेउक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर, सउनि शिव मोहन सिंह, प्र.आर.1287 सतेन्द्र चौबे, प्र.आर.2055 रमेश शर्मा, आर. 1263 सौरभ रजावत, आर. 2862 मनीष, आर. 409 बृजेश,आर. सुनील तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.