अब्दूल वहीद काकर, धुलिया ( महाराष्ट्र ), NIT; आनलाइन ठगी में किसान को लगा 1 लाख 33 हज़ार रुपये की चपत  | New India Times​मोबाइल फोन पर अपने आप को बैंक अधिकारी बता कर एटीएम कार्ड और खातों की जानकारी ले कर ठगी करने वाले गिरोह इस समय पूरे देश में सक्रिय हैं। कुछ समय से धूलिया शहर में भी ठगी की वारदातें सामने आ रही हैं लेकिन पुलिस अभी तक इन ठगों का पता लगाने में सफल नहीं हो पाई है।
गुरवार की सुबह एक ठग ने अपनी बातों मे उलझा कर एक व्यक्ती को बैंक अधिकारी बता कर उस के बैंक खाते से एक लाख 33 हजार रुपये निकालरकर चपत लगाने में कामयाब हो गया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धुलिया जिले के बाबरे गाँव निवासी विनोद हिंमत महानोर का बैंक खाता देवपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ़  हैदराबाद  में है। उसे किसी अनजान व्यक्ति का फोन आता है और उसे वे बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की सूचना देता है जिस में महानोर उस को बैंक अधिकारी समझ कर आपने अकाउन्ट  की जानकारी, एटीएम कार्ड का पास वर्ड आदि जानकारी मुहैया करा देता है। जिस के कारण अज्ञात व्यक्ति ने महानोर के बैंक खाते में से एक लाख 33 हज़ार 9 सौ 60 रुपए निकाल लिया। बैंक से पैसे कटौती का सन्देश आने पर ठगी होने की बात उज़ागर हुई। महानोर की शिकायतरपर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ सीआर नंबर 36 / 2017 ईपीसी की धारा 420 , 34 के तहत मामला दर्ज किया  है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading