मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
सेवासदन कॉलेज बुरहानपुर के उर्दू एवं फारसी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर एस एम शकील ने बताया कि नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज (एनसीपीयूएल) भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से सेवासदन महाविद्यालय बुरहानपुर में अल्लामा इकबाल फन और शख्सियत पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन सेवासदन शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती तारिका विरेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में एवं श्री हंसमुख जरीवाला के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में आर्ट्स साइंस कॉमर्स कॉलेज बदनापुर महाराष्ट्र के उर्दू भाग अध्यक्ष एवं विश्व विख्यात उर्दू पत्रिका तज़ईन के उप संपादक डॉक्टर कुरैशी अतीक अहमद ने शिरकत की। अतिथियों का स्वागत डाॅक्टर कैसर जमाल, डाॅक्टर मनीष आनंद भट्ट, प्रोफ़ेसर अल्ताफ अंसारी, प्रोफेसर अनीस पटेल ने किया। सेवा सदन कॉलेज बुरहानपुर के प्राचार्य डॉक्टर अनिल कापड़िया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण दिया। सेवा सदन महाविद्यालय के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉक्टर एस एम शकील ने एनसीपीयूएल और सेवा सदन कॉलेज उर्दू फारसी विभाग की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला साथ ही आगामी फरवरी माह में होने वाले सेमिनार पर भी प्रकाश डाला। अतिथि वक्ता डाॅक्टर कुरैशी अतीक अहमद ने अल्लामा इकबाल के फन और शख्सियत पर विस्तार से समग्र पहलुओं को उजागर करते हुए अपने विचार व्यक्त किए और अल्लामा इकबाल की देश भक्ति से प्रेरित कविताओं (नज़्मों) को भी अपने बेहतरीन अंदाज में पेश किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सेवासदन महाविद्यालय बुरहानपुर शिक्षा समिति बुरहानपुर की अध्यक्ष श्रीमती तारिका विरेंद्र ठाकुर ने भी अल्लामा इकबाल की शायरी पर अपने विचार रखते हुए अल्लामा इकबाल को विशुद्ध रूप से भारतीय शायर बताया। इस अवसर पर डॉक्टर उस्मान अंसारी, सेवासदन शिक्षा समिति के प्रबंधक मनीष पटेल, डॉक्टर संदीप पगारे, प्रोफ़ेसर हर्षल दिक्षित सहित कॉलेज का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.