मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
दरगाह चुप शाह, बुरहानपुर से संबद्ध डॉक्टर महबूब अंसारी ने बताया मदनी मस्जिद, दरगाह चुप शाह (RA) बुरहानपुर के इमाम हाफ़िज़ फैज़ान साहब और खादिम अब्दुल गफूर के उमरा पर जाने के पूर्व दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन और मुतवल्ली हाजी मोहम्मद यूनुस, डॉक्टर महबूब अंसारी, डाॅक्टर मसूद अंसारी, अब्दुल रहमान बाबा, अब्दुल हन्नान, शफीक साहब आदि ने उनका सम्मान, स्वागत सत्कार करते हुए उन्हें रवाना किया और देश व समाज के लिए उनसे दुआ की अपील की। इसी तरह जिला हज कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मतीन अजमल ने बताया कि तेली समाज के गणमान्य व्यक्ति और पूर्व पार्षद मोहम्मद हारून चौहान, निवासी हरीर पुरा, अपने परिवार के 7 सदस्यों के साथ अमृतसर दादर पठान कोट एक्सप्रेस से उमरा के लिए रवाना हुए। दारुल उलूम शेख अली मुततकी बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी तहसीन जिया, रियाज़ फारुख खोकर और समाजजनों ने उन्हें रवाना करते हुए पवित्र यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.