रहीम शेरानी, रतलाम/भोपाल (मप्र), NIT:
रतलाम के बड़ावदा नगर में इन दिनों बाहरी ठगी गिरोह सक्रिय हैं। इसके चलते बीते एक सप्ताह में एक दर्जन से अधिक महिलाएं ठगी का शिकार होकर लालच में आकर लाखों के जेवरात से हाथ धो बैठी हैं।
हाल यह है कि डर के चलते वे पुलिस थाने में शिकायत नहीं कर पा रही हैं। लालच बुरी बला की कहावत नगर की गरीब महिलाओं पर इन दिनों सच साबित हुई है।
महिलाओं को अपना शिकार बनाने के लिए महिलाओं ने पहले पुराने बर्तन लेकर उन्हें दूसरे दिन नए बर्तन लौटा दिए जिससे उस महिला के प्रति विश्वास बढ़ गया और अन्य महिलाएं एक के बाद एक उसके चक्कर में फंस गईं। शिकार हुई महिला से वह महिला दूसरे दिन चांदी की पायल लेकर चली गई और तीसरे दिन लौटकर पायल के साथ कूकर भी दिया जिससे महिलाएं अधिक लालच में आ गईं। उस महिला के मांगने पर उसने मंगल सूत्र व कान की बालियां आदि जेवरात दे दिए।
उसने कहा कि मैं कल तुम्हे पांच हजार रूपए नगद दूंगी और कम्पनी की तरफ से 6 हजार मिलेंगे एक हजार में रखूंगी । एक दर्जन महिलाओं ने सोने व चांदी के आभूषण निकाल कर दे दिए और अलग अलग महिलाओं को यह लालच देकर बताया कि आप सब यह अपने परिवार में पति और बच्चों को नहीं बताए में कल सब जेवरात वापस कर दूंगी।
टीना पति शिवलाल वर्मा ने बताया कि मेरे पास से मंगल सूत्र व अंगूठी ले गई।
माधुरी बाई से मंगल सूत्र, पुष्पा बाई से चांदी की अंगूठी ले गई। वहीं 11 हजार का मोबाइल स्क्रीन टच बिजली बाई मीना ले जाने में सफल हो गई।
राधाबाई दशरथ मीना से दो हजार की चांदी की पायल लेकर चली गई।
जफर मेव ने बताया मेरी छोटी बहन को कूकर व स्टील बर्तन दिए मुझे देखते उसने पूछा कि कौन है।
उसने बताया कि मेरा भाई हे तो वह डर कर निकल गई बोली कि कल आऊंगी लेकिन दूसरे दिन नहीं आई।
थाना प्रभारी एस आर अहिरवार ने बताया कि थाना में ठगी की कोई शिकायत नहीं आई अगर शिकायत आती है तो मामले को दिखवाते हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.