रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
मेघनगर विकासखंड के ग्राम रंभापुर में विवेकानंद जयंती युवा दिवस के मौके पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त कवि आज रात 8:30 बजे राम मंदिर प्रांगण में काव्य पाठ करेंगे। ग्राम मित्र मंडल व पत्रकार संघ के बैनर तले आयोजित इस कवि सम्मेलन में संचालक श्याय सुंदर पालोड (इंदौर) व सूत्रधार निसार पठान रंभापुरी के नेतृत्व मे वीर रस के ख्याति प्राप्त कवि नरेन्द्र ठाकुर (राजगढ़), वाॅह.. वाॅह.. क्या बात है फेम सब टीवी कलाकार मुजज्बर मालेगांवी (मुम्बई), गीतों की मलिका टी वी अदाकारा सोनल जैन (सूरत), हास्य धमाका धीरज शर्मा (नालछा), श्रंगार रस की विश्वसनीय कवित्री शोभना ऋतु (जयपुर), गजलों की बेहतरीन शायरी मैहर माही (बांसवाड़ा), हास्य पैरोडी कार जगदीश गुर्जर (मेहसाणा), रामबाबू सिकरवार हास्य कवि (धौलपुर) कविता पाठ करेंगे। आयोजन में स्पेशल एंकर मोनिका कानूनगो काव्य प्रेमियों का मनोरंजन करेंगी। सहयोजक भुपेन्द्र बरमण्डलिया व पंकज राका, अध्यक्ष अभय जैन, उपाध्यक्ष दशरथसिंह कट्ठा, कोषाध्यक्ष हितेश खेड़िया, सरपंच बाबू गणावा, उप सरपंच सुरेंद्र पडवाल, बसंतसिंह खतेडिया, लुणसिंह धमावत, नवल सिंह नायक, भारत सिंह सांखला, राजमल पडियार, जेपी पंचाल, कादर पठान (भुरु भाई) माधव जोशी, ब्रजेश हाड़ा, विश्वास जोशी, उमेश बरंमडलिया, रविन्द्र बरमण्डलिया, अर्जुन बरमण्डलिया, धर्मेन्द्र बरमण्डलिया, सुभम बामन, रवींद्र राका, समीर खान आदि ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.