अब्दूल वहीद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT;पुलिस उप अधीक्षक हिंमत जाधव की टीम ने मुंबई-आगरा महामार्ग पर कार्रवाई करते हुए तीन गोवंश तस्करों को गिरफ्तार कर 18 बैल मुक्त कराने में कामयाबी हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उप अधीक्षक हिंमत जाधव के जांच दस्ते ने गुरुवार सुबह तड़के 5 बजे के समय शिरपुर से मालेगांव कीरओर आ रहे मिनी ट्रक आयशर से मुंबई- आगरा महा मार्ग स्थित होटल नालन्दा के पास नाकाबंदी के दौरान मिनी आयशर ट्रक जब्त कर 18 बैल मुक्त करा कर तीन गोवंश तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जिस का मूल्य पुलिस ने 2 लाख 70 हजार रुपये बताया है।
पुलिस उप निरिक्षक रामकृष्ण सोनवणे के अनुसार बुधवार देर रात मुखबीर से सूचना मिली कि शिरपुर की तरफ से एक मिनी ट्रक M H 18 AG 6383 में कुछ लोग गाय के बछड़ों को भरकर मालेगांव की तरफ ले जाएंगे। इस पर नगर डीएसपी हिंमत जाधव ने जांच दस्ते को नाके बंदी बनाकर करवाई करने के आदेश जारी किए। गुरुवार भोर के समय मुम्बई आगरा महामार्ग से तेज रफ्तार ट्रक को रुकवा कर तिरपाल हटा कर देखने पर ट्रक में 18 बैल मिले जिनके आगे पीछे के पैरों को रस्सी से बांध कर रखा हुआ था।ट्रक में सवार तीन युवकों से पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर डीएसपी शहर ने 18 बैल सहित ट्रक जब्त करके गोवंश तस्करी के आरोप में धूलिया के नटराज टाकीज निवासी युसूफ पुत्र हनीफ शेख , शरीफ पुत्र मुनाफा शेख , इलयास पुत्र मुनाफा शेख निवासी जामका मल्ला धूलिया को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ आजाद नगर पुलिस स्टेशन के उप निरीक्षक चंद्रकांत बागुल की शिकायत पर गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इस करवाई को सफ़लता पूर्वक असि उप निरीक्षक घनशाम मोरे , पुलिस नायक मुहम्मद मोबिन , पंकज चौहान , पुलिस कांस्टेबल नीलेश महाजन , पंकज खैरमोड़े , कबीर शेख दिनेश परदेशी ,सुनील पाथरव , ठकिरण सालवे आदि ने आंजम दिया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.